उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक सरकारी डॉक्टर पर उसकी पत्नी ने ‘पोर्न वीडियो बनानेे और उससे पैसे कमाने’ का आरोप लगाया है. आरोपी डॉक्टर का नाम वरुणेश दुबे बताया जा रहा है. उनकी पत्नी सिम्पी पांडेय ने पुलिस को बताया कि वरुणेश अपने ‘सरकारी आवास पर ही पोर्न वीडियो शूट’ करते थे. महिला का दावा है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वरुणेश ने उनसे मारपीट की. पुलिस ने वरुणेश को हिरासत में लेकर सरकारी आवास सील कर दिया है. वहीं वरुणेश ने भी पत्नी के परिजनों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.
यूपी के सरकारी डॉक्टर के सरकारी घर में बनते थे 'पोर्न' वीडियो, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
महिला का दावा है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वरुणेश ने उनसे मारपीट की. पुलिस ने वरुणेश को हिरासत में लेकर सरकारी आवास सील कर दिया है. वहीं वरुणेश ने भी पत्नी के परिजनों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े आलमगीर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी वरुणेश संत कबीर नगर के खलीलाबाद CHC में सुपरिटेंडेंट डॉक्टर के तौर पर काम करते हैं. रविवार, 18 मई को सिम्पी ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि पहले वो वरुणेश के साथ उनके सरकारी आवास पर ही रहती थीं. लेकिन कुछ समय बाद वरुणेश उन्हें उनके गोरखपुर वाले आवास पर छोड़ आए. सिम्पी का कहना है कि वापस आने की बात पर दोनों की लड़ाई होती थी.
पत्नी ने आरोप लगाए कि वरुणेश सरकारी आवास पर ‘लड़कों को लाते’ और सेक्स वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर अपलोड करते. सिम्पी का ये भी दावा है कि वरुणेश खुद को 'ट्रांसजेंडर' बताते हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कथित तौर पर वरुणेश ने उनसे मारपीट की. ये भी आरोप है कि सिम्पी के भाई और पिता जब वरुणेश से बातचीत करने गए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की. इसके बाद सिम्पी ने पुलिस को जानकारी दी.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार ने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है. वरुणेश को हिरासत में लिया गया और उनके सरकारी आवास की फोटोग्राफी करवाकर सील कर दिया. पुलिस ने बताया कि उसे कुछ तस्वीरें भी मिली हैं जिनमें एक व्यक्ति को ‘महिलाओं के कपड़े’ पहने हुए देखा जा सकता है.
वहीं वरुणेश ने भी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक वरुणेश ने गोरखपुर पुलिस को बताया कि सिम्पी के भाई और पिता ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने कथित पोर्न वीडियो को ‘AI जेनेरेटेड’ बताया. पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है.
वीडियो: किस ट्रिप के आधार पर NIA के निशाने पर आईं यूट्यूबर ज्योति?