The Lallantop

UP के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर सपा के मीडिया सेल ने की भद्दी टिप्पणी, पोस्ट डिलीट किया लेकिन...

Samajwadi Party के सोशल मीडिया हैंडल से UP के उपमुख्यमंत्री Brajesh Pathak के DNA पर विवादित पोस्ट किया गया. BJP ने इसका कड़ा विरोध जताया. बाद में SP ने इस पोस्ट को डिलीट तो कर दिया, लेकिन बृजेश पाठक को नसीहत भी दी है.

post-main-image
UP डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने SP के पोस्ट पर पूर्व CM अखिलेश यादव से पूछा सवाल. (X)

"जब आप किसी कांच के ऊपर पत्थर मारते हैं, तो पलटकर टुकड़े अपनी ओर भी आते हैं." समाजवादी पार्टी (SP) ने ये नसीहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दी है. सपा ने ये बयान तब दिया है जब उनके ऑफिशियल मीडिया हैंडल से बृजेश पाठक के डीएनए को सोनागाछी और जीबी रोड से जोड़ा गया. इसके बाद तो हंगामा मचना ही था.

दरअसल, सपा पर आरोप है कि उसके मीडिया सेल ने 16 मई की रात को बृजेश पाठक के डीएनए पर विवादित पोस्ट किया था. पहले पाठक ने सपा सांसद रामगोपाल यादव की आलोचना की थी, जिन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति बताई थी. इसके बाद सपा ने जवाब देते हुए पोस्ट में लिखा,

“बात-बात पर सपा के डीएनए पर बयानबाजी करने वाले बृजेश पाठक जी अपना डीएनए अवश्य चेक करवाएं और उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जरूर डालें जिससे उनका असली डीएनए तो पता चले. दरअसल बृजेश पाठक जी का खुद का डीएनए सोनागाछी और जीबी रोड का है, उन्हें खुद नहीं पता कि उनका असली डीएनए क्या है कहां का है और किसका है. इसीलिए कुंठाग्रस्त होकर वे सबके डीएनए पर सवाल उठाते हैं? दरअसल पाठक जी इतनी पार्टियां बदल चुके हैं और इतने डीएनए से युक्त हो चुके हैं कि भ्रमित हैं.”

सपा ने आगे लिखा,

"बृजेश पाठक जी अपना डीएनए चेक करवाकर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें तो हम अभियान चलाकर बृजेश पाठक का डीएनए सोनागाछी और GB रोड के रेगुलर कस्टमर्स से मिलान करवाएंगे फिर बृजेश पाठक जी को उनका असली डीएनए का पता बताएंगे."

पश्चिम बंगाल का सोनागाछी एशिया और दुनिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में से एक है. वहीं, जीबी रोड राजधानी दिल्ली का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है. 

ये बात सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई. बृजेश पाठक ने अपने ऊपर हुए पर्सनल अटैक पर सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सवाल किया. शनिवार 17 मई को एक पोस्ट में बृजेश पाठक ने कहा,

"अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है!! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? लोकतंत्र में सहमति-असहमति-आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे? क्या आदरणीया डिंपल जी (अखिलेश यादव की पत्नी) इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा!!!?"

भाजपा की उत्तर प्रदेश यूनिट ने भी सपा पर तीखा हमला बोला. बीजेपी यूपी ने कहा,

"समाजवादी पार्टी ने अब राजनीतिक मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दी हैं. उसने अपने चेहरे से शर्म का आखिरी मुखौटा भी उतार फेंका है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि सपा की आधिकारिक सोशल मीडिया टीम ने जो भाषा प्रयोग की, वह ना सिर्फ राजनैतिक शालीनता के विरुद्ध है, बल्कि समस्त ब्राह्मण समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाली है."

बवाल के बाद सपा ने तो पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन सफाई भी दे डाली. सपा ने बृजेश पाठक को नसीहत देते हुए कहा,

"बृजेश पाठक जी आप स्वास्थ्य मंत्री हैं, क्या आप DNA लैंग्वेज को समझते हैं? बस इतना ही आपको समझाने और समझने के लिए आपको आपकी भाषा में जवाब दिया गया था. हम तो ट्वीट डिलीट कर दे रहे हैं, लेकिन आप आइंदा से ये DNA लैंग्वेज का इस्तेमाल करने से पहले सोचिएगा कि जब आप किसी कांच के ऊपर पत्थर मारते हैं तो पलटकर टुकड़े अपनी ओर भी आते हैं."

SP Brajesh Pathak Post
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का पोस्ट. (X)

सपा ने आरोप लगाया कि बृजेश पाठक खुद सपा के लिए डीएनए लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए यह जवाब उन्हीं की भाषा में दिया गया था.

इससे पहले गुरुवार, 15 मई को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने उनकी जाति पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि व्योमिका सिंह की जाति जाटव है. इस दौरान उन्होंने एक जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया, जिसे हम यहां नहीं लिख सकते हैं. व्योमिका वही इंडियन एयरफोर्स (IAF) जांबाज अधिकारी हैं जिन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की रणनीति पर देश को ब्रीफ किया था.

यह भी पढ़ें- रामगोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पर बोल गए, CM योगी ने कहा- 'ये सेना का अपमान'

जैसे ही बयान आया, भाजपा के नेता तमतमा उठे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रामगोपाल यादव के बयान को भारत की बेटी का अपमान बताते हुए सपा की सोच को "नीच और महिला विरोधी" करार दिया. 15 मई को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"विंग कमांडर व्योमिका सिंह का अपमान केवल व्योमिका सिंह का अपमान नहीं है. वो भारत की बेटी का अपमान है. जाति के आधार पर हमारी वीरांगना का अपमान कर समाजवादी पार्टी ने अपनी नीच मानसिकता और महिला विरोध सोच को उजागर करने का काम किया है. रामगोपाल यादव जी का बयान शर्मनाक, निंदनीय और भारतीय वायुसेना के हर जवान का अपमान है. जाति के आधार पर लोगों को बांटना समाजवादी पार्टी का पुराना शगल रहा है."

यहीं से कहानी ने मोड़ लिया और सपा के सोशल मीडिया हैंडल ने जवाबी हमला किया. बृजेश पाठक पर विवादित टिप्पणी को लेकर कुछ वकील लखनऊ के हजरतगंज थाने गए. उन्होंने सपा के ऑफिशियल मीडिया सेल अकाउंट से संबंधित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है.

 

 

वीडियो: व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी पर रामगोपाल यादव की सफाई, क्या कहा जानिए?