The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • SP MP Ram Gopal Yadav used casteist words on Vyomika Singh after sofiya qureshi case

रामगोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पर बोल गए, CM योगी ने कहा- 'ये सेना का अपमान'

सपा सांसद Ram Gopal Yadav ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विंग कमांडर Vyomika Singh पर विवादित बयान दिया. पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की याद में मूर्ति स्थापना के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने व्योमिका सिंह के ऊपर जातिसूचक टिप्पणी की.

Advertisement
Ram Gopal Yadav, Vyomika Singh
SP MP रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति बताई. (X/PTI)
pic
कुमार अभिषेक
font-size
Small
Medium
Large
15 मई 2025 (Published: 08:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में भी टिप्पणी की गई है. समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय सचिव और सांसद रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह की जाति को लेकर बयान दिया है. इसे लेकर सियासत गरमा गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव के बयान को देश और सेना का 'घोर अपमान' करार दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष और कुमार अभिषेक की रिपोर्ट के मुताबिक, रामगोपाल यादव ने गुरुवार, 15 मई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यह बयान दिया है. वे सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की याद में मूर्ति स्थापना के शिलान्यास कार्यक्रम में गए थे. यहां प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंच से लोगों को संबोधित किया.

इसी बीच उन्होंने व्योमिका सिंह को ‘दिव्या सिंह’ कहकर संबोधित किया. सपा सांसद आदित्य यादव ने उन्हें तुरंत टोकते हुए सही नाम बताया. इसके बाद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देना शुरू किया.

उन्होंने कहा,

"आपको बता दूं कि दिव्या सिंह... व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं, और एयर मार्शल भारती पूर्णिया (जिले) के यादव हैं. तीनों तो PDA के थे. एक को मुसलमान समझ के गाली दी. एक को राजपूत समझ के कुछ नही किया और भारती के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन जब पेपर में आ गया तो ये सोचने पर विवश है कि अब क्या करें? तो जब मानसिकता खराब होती है, तो सेना की उपलब्धियों के बजाय लोग अपनी उपलब्धियां बताने लगते हैं."

सपा सांसद ने अपने बयान में 'जाटव' के बाद एक और 'जातिसूचक शब्द' का इस्तेमाल किया, जिसे हम यहां पर नहीं लिख सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने इस बयान पर रामगोपाल यादव की कड़ी आलोचना की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा,

"सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, ना कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना ना केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है."

व्योमिका सिंह वही IAF अधिकारी हैं जिन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सेना के एक्शन के बारे में देश और दुनिया को ब्रीफिंग दी थी. उनसे पहले 14 मई को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ बता दिया था. उनके इस बयान के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेकर पुलिस से उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

शाह FIR पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. लेकिन 15 मई को सुप्रीम कोर्ट ने शाह को कड़ी फटकार लगाते हुए FIR रोकने लगाने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर 16 मई को सुनवाई करेगा.

वीडियो: कर्नल सोफिया कुरैशी पर भद्दी टिप्पणी करने वाले भाजपा मंत्री पर एफआईआर

Advertisement