शादी से पहले दुल्हन के गायब हो जाने की कई खबरें देखी-सुनी होंगी. लेकिन उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दुल्हन शादी के बाद लेकिन विदाई से पहले गायब हो गई. उसने शादी की सारी रस्में पूरी कीं. डीजे पर दूल्हे की बगल में ढिंचक-ढिंचक डांस भी किया. लेकिन विदाई से ऐन पहले वक्त-जज्बात-हालात सब बदल गए. मायका-ससुराल दुल्हन को ढूंढते थक गया, लेकिन वो नहीं मिली. हारकर दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ा. दूल्हे के घर वालों ने दुल्हन के परिजनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
दुल्हन के गहनों के लिए दूल्हे ने जमीन बेच दी, वो शादी के बाद डीजे डांस करके गायब हो गई
पीड़ित दूल्हे के घर वालों ने दुल्हन के घर वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले को लेकर दूल्हे सुनील ने बताया कि शादी में कोई कमी न हो, इसलिए उसने अपनी तीन बीघा जमीन को 1.60 लाख रुपये में गिरवी रखा था. इससे उसने दुल्हन के लिए गहने बनवाए थे.


इंडिया टुडे से जुड़े सैयद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 नवंबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के बंकी इलाके के रहने वाले बंसीलाल गौतम की बेटी पल्लवी की शादी सुनील गौतम के साथ तय हुई थी. बारात घुंघटेर थाना क्षेत्र के बाबागंज गांव से दुल्हन के दरवाजे तक धूमधाम से पहुंची. बारातियों के स्वागत से लेकर शादी की सारी रस्में अच्छे से हुईं. वरमाला के बाद पल्लवी ने डीजे पर डांस भी किया. लेकिन जब विदाई का समय आया, तो पल्लवी घर से गायब थी.
शुरूआती खोज में घरवालों ने पल्लवी को घर में और अगल-बगल देखा. लेकिन वह नहीं मिली. इस बात की खबर बारातियों को हुई. इसके बाद दूल्हे के घर वालों ने दुल्हन के घर वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले को लेकर दूल्हे सुनील ने बताया कि शादी में कोई कमी न हो, इसलिए उसने अपनी तीन बीघा जमीन को 1.60 लाख रुपये में गिरवी रखा था. इससे उसने दुल्हन के लिए गहने बनवाए थे.
सुनील ने कहा,
'हम बंकी में बारात लेकर आए थे. हमारा जयमाला हो गया था. और रात के 11 बजे 7 फेरे भी हुए. उसके बाद से लड़की 'फरार' हो चुकी थी. हम बोले की विदाई जल्दी कराइए, तो उसकी मम्मी बोलीं कि ठीक है...'
शुरूआती जांच के बाद अनुमान लगाया गया कि दुल्हन कथित तौर पर प्रेमी के साथ चली गई. यह भी आशंका जताई जा रही है कि शादी की रस्मों में घर के लोग काफी व्यस्त थे. जिसके बीच दुल्हन को घर से निकलने का मौका मिल गया.
घटना के बाद दूल्हे के घर वाले थाने पहुंचे. उन्होंने दुल्हन के घर वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में लग गई है. वो दुल्हन के मोबाइल फोन की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच कर रही है.
वीडियो: कर्नाटक के 10 विधायक दिल्ली क्यों पहुंचे हैं? क्या सिद्धारमैया की कुर्सी खतरे में है?




















