NEET छात्र के मर्डर का आरोपी जुबैर एनकाउंटर में मारा गया, पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था
Gorakhpur में NEET की तैयारी कर रहे छात्र Deepak Gupta की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में Rampur के रहने वाले जुबैर का नाम भी सामने आया था. अब पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया है.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हत्याकांड (Gorakhpur Murder Case) के मुख्य आरोपी जुबैर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और उसके ऊपर एक लाख का इनाम रखा गया था. पुलिस ने बताया कि रामपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान एक गोली आरोपी जुबैर को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.
एनकाउंटर में आरोपी ढेरआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 सितंबर को गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19) की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में रामपुर के शहर कोतवाली के रहने वाले जुबैर का नाम भी सामने आया था. पुलिस ने बताया कि वह कई आपराधिक मामलों में शामिल था. उसके ऊपर करीब 17 मुकदमे चल रहे थे, जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश और गौ-तस्करी जैसे मामले शामिल थे.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 26 सितंबर की रात, रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी को लगी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: मवेशी चुराने आए थे गो तस्कर, युवक ने शोर मचाया तो अगवा कर लिया, बाद में शव मिला
गोरखपुर मर्डर केसयह मामला गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ इलाके का है. मृतक छात्र दीपक गुप्ता NEET एग्जाम की तैयारी कर रहा था. 15 सितंबर की देर रात पशु तस्कर गांव पहुंचे थे. वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांववालों ने शोर मचा दिया. दीपक भी शोर मचाते हुए उनके पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इस दौरान तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया. करीब एक घंटे तक तस्कर उसे घुमाते रहे. जिसके बाद उसका शव घर से करीब 4 किलोमीटर दूर मिला. घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ था.
वीडियो: एनकाउंटर के बाद मुस्कुराता दिखा आरोपी, इंस्पेक्टर ने कहा "मुस्कुराओ मत! विवादों में एनकाउंटर