उत्तर प्रदेश के बागपत से एक महिला की बुरी तरह पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स महिला को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. आरोपी शख्स महिला को इस कदर पीटता है कि वह पास खड़े ट्रैक्टर के नीचे घुस जाती है. बावजूद इसके आरोपी महिला की पिटाई जारी रखती है. वह लगातार महिला पर लात-घूंसे बरसाता है. इस बीच आसपास के लोग युवक को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह किसी के काबू में नहीं आता. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्यवाही की बात कही है.
कमेटी के पैसों के लेकर था विवाद, देवर ने भाभी को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
घटना बागपत के गौरीपुर गांव का है. पीड़ित महिला और उसके देवर के बीच लंबे समय से कमेटी के पैसों लेकर विवाद था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच का विवाद सड़कों पर आ गया.


आजतक से जुड़े मनुदेव उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बागपत के गौरीपुर गांव का है. पीड़ित महिला का नाम अंजू है. वहीं आरोपी उसका देवर है. दोनों के बीच कमेटी के 80 हजार रुपयों को लेकर लंबे समय से विवाद था, जो बीते दिनों हाथा-पाई और लात-घूंसों में बदल गया. वीडियो किस दिन का है यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. लेकिन इन दिनों यह वायरल हो गया.
यह भी पढ़ेंः ‘थप्पड़कांड’ वाले SDM का विवादों से पुराना नाता, पहली पत्नी भी लगाए गंभीर आरोप, आखिर क्या है पूरा माजरा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक महिला को बाल पकड़कर घसीटे हुए उसकी पिटाई करता है. महिला बचने की कोशिश करती है. लेकिन आरोपी युवक लगातार उस पर हमला जारी रखता है. इस गहमागहमी के बीच पड़ोसा का ही एक शख्स महिला को बचाने आता है और आरोपी को पीटना शुरू कर देता है. लेकिन आरोपी उसके काबू में भी नहीं आता है.
आसपास खड़े अन्य लोग भी महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. भीड़ आरोपी को रोकने की कोशिश करती है और कुछ लोग उसकी पिटाई तक कर देते हैं, तब जाकर महिला की जान बच पाती है. घटना के दौरान किसी ने पूरे मामले को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ेंः 'बेटियों को दहेज में रिवॉल्वर दो, न हो तो कट्टा दो... ' पता है बागपत की महापंचायत में ऐसे एलान क्यों हुए?
वीडियो वायरल होती ही पुलिस भी हरकत में नजर आई. मामले की गंभीरता को देखते हुए बागपत पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया. पुलिस ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: ताज होटल में महिला के बैठने के ढंग पर हुआ बवाल, सोशल मीडिया पर लोग पाठ पढ़ाने लगे











.webp)

.webp)

.webp)

.webp)

