Union Defence Budget: वित्त मंत्री ने डिफेंस सेक्टर के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है. पिछले साल 6.2 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला था.
विस्तार से यहां पढ़ें: सेनाओं को वित्त मंत्री ने क्या दिया? बीते साल से 61 हजार करोड़ की बढ़ोतरी
Union Defence Budget: वित्त मंत्री ने डिफेंस सेक्टर के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है. पिछले साल 6.2 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला था.
विस्तार से यहां पढ़ें: सेनाओं को वित्त मंत्री ने क्या दिया? बीते साल से 61 हजार करोड़ की बढ़ोतरी
Union Budget 2025 Live Updates: बजट की सभी घोषणाओं को यहां समझिए-
बारह लाख रुपये तक की सलाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं.
किसानों के लिए धन धान्य योजना
किसानों को और क्या मिला?
दाल के लिए 6 साल का मिशन
किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख तक का लोन
सब्जी और फल उगाने के लिए राज्य सरकारों के साथ नई योजना
बिहार में मखाना बोर्ड
कपास की मार्केटिंग
मछलीपालन को बढ़ावा
स्टार्ट अप के लिए सरकार की घोषणा
MSME के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड
विकसित भारत और महिलाएं
दवाओं की कीमतों पर राहत
महिलाओं को क्या मिला?
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य बजट भी जान लीजिए, कैंसर पेशेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की गई है
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में AI को लेकर भी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि AI के लिए तीन Centres of Excellence (CoEs) बनाए जाएंगे. इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
विस्तार से यहां पढ़ें: AI के लिए वित्तमंत्री की तरफ से 500 करोड़ रुपये, बनेंगे तीन Centres of Excellence
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने संसद में जो बजट पेश किया उसका एक हिस्सा रेलवे के लिए भी था. हालांकि, रेलवे के लिए बजट में कोई बड़ा एलान नहीं किया गया. 2025-26 के लिए भारतीय रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. जो पिछले साल के ही बराबर है.
विस्तार से यहां पढ़ें: रेलवे के बजट में कुछ भी नया नहीं, पैसों के आवंटन में भी कोई बदलाव नहीं
बजट 2025 लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार का बजट भारतीयों के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. उन्होंने कहा,
आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. ये भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने युवाओं के लिए कई सेक्टर्स खोल दिए हैं. ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है. ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ में भी तेजी लाएगा. इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है. बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है. आज देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है. इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं. इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' को शुरू किया गया है. बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है वो कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी. पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में सिंचाई और आधारभूत संरचना का विकास होगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी. इस बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त कर दिया है. सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है.
ये भी पढ़ें: रेलवे के बजट में कुछ भी नया नहीं, पैसों के आवंटन में भी कोई बदलाव नहीं
Budget 2025 Live: केंद्रीय बजट में बिहार को लेकर कई घोषणाएं हुई हैं. इस पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,
बिहार मेरी ताकत है और बिहार के लिए प्रावधान देखकर मुझे अच्छा लगा, लेकिन चुनाव का समय भी है, तो कहीं वही सोचकर ये चुनावी बजट तो तैयार नहीं किया गया ? बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास तो अच्छा है, लेकिन क्या ये काफी है? बिहार को ध्यान में रखकर बनाया गया ये बजट लॉलीपॉप जैसा लगता है. अब सैलरीड क्लास की बात करें तो छूट 12 लाख की जगह 15 लाख होनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी 12 लाख तक हुआ हम इसकी सराहना करते हैं... लेकिन अब भी बहुत सी चीजों का अध्ययन करने की जरूरत है.
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में सोने-चांदी की आयात शुल्क को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है. साल 2024 के बजट में सोने-चांदी पर 6% आयात शुल्क तय किया गया था.
ये भी पढ़ें: दवा और मोबाइल फोन तो सस्ते हुए हैं, मगर बजट में ये एक चीज महंगी हो गई
Union Budget 2025: 12 लाख रुपये तक की सलाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. सरकार की इस घोषणा पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है,
मुझे लगता है कि भाजपा की बेंचों से जो तालियां आपने सुनीं, वो मध्यम वर्ग के टैक्स में कटौती के लिए थीं. ये एक अच्छी बात हो सकती है. यदि आपके पास वेतन है तो आप कम टैक्स देंगे. लेकिन महत्वपूर्ण सवाल ये है कि यदि हमारे पास वेतन ही नहीं है तो क्या होगा? आय कहां से आएगी? आयकर राहत से लाभ उठाने के लिए, आपको वास्तव में नौकरियों की आवश्यकता है. वित्त मंत्री ने बेरोजगारी का उल्लेख नहीं किया... विडंबना ये है कि जो पार्टी 'वन नेशन वन इलेक्शन' चाहती है, वो वास्तव में हर साल उन राज्यों में मुफ्त सुविधाएं देती है जहां चुनाव होते हैं.
Union Budget Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. कई नेताओं ने इन घोषणाओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ा है. इस लिस्ट में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा है,
बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल बिहार में चुनाव हैं, इसलिए उसे ध्यान में रखते हुए बिहार के लिए बजट पेश किया गया है. बिहार को सब कुछ दिया गया है. जुलाई 2024 में जब बजट पेश किया गया था, तब आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए सब कुछ किया गया था. पिछले 10 सालों से भाजपा सत्ता में है बंगाल को कुछ नहीं मिला, ये दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है…
Union Budget: संसद में बजट पेश किया जा चुका है. इसके बाद कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा है,
देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्जे को माफ करने में चला जाता है. मैंने मांग की थी कि बजट में ये एलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे. इससे बचने वाले पैसे से मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए, किसानों के कर्जे माफे किए जाए, इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जाए. मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: 12 लाख तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं, वित्त मंत्री का एलान, टैक्स स्लैब में भी बदलाव
Union Budget 2025: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार में चुनाव है इसलिए इस बजट में सपना बेचने का काम हो रहा है. लेकिन आज किसानों, मजदूरों, गरीबों, छात्रों की जो हालत है, वो महंगाई के मार से पीस रहे हैं. उनके लिए तो कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बजट से कुछ नहीं होने वाला है.
इस बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? विस्तार से यहां पढ़ें: बजट तो देश का था, लेकिन असली मजमा तो बिहार लूट ले गया!
Union Budget Live: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय बजट पर कहा,
पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बहुत ही जबरदस्त बजट पेश किया है. विशेष रूप से हमारे मध्यम वर्ग के लिए इसे सपनों का बजट कहा जा सकता है. ऐसा बजट उन्होंने पेश किया है इसलिए मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं…
Union Budget 2025: केंद्र गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मिडिल क्लास हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में है. उन्होंने इनकम टैक्स में हुए बदलाव की तारीफ करते हुए कहा कि ये मिडिल क्लास की वित्तीय खुशहाली बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी.
उन्होंने आगे कहा,
बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है. किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता ये बजट PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं दुलारी देवी? जिनकी गिफ्ट की हुई साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
2025 Budget Speech: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके लिए बजट के आंकड़ों से ज्यादा जरूरी महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों के आकड़े हैं. उन्होंने कहा,
हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने (महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं. जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी... जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई... जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की? ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है…
Budget Speech 2025: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि सरकार को संसद में कुंभ हादसे पर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा,
आज हम चाहते थे कि सरकार कुंभ में हुई मौतों पर चर्चा के लिए कोई फैसला ले. विपक्ष… कांग्रेस चाहती है कि महाकुंभ में जो इतने लोगों की मृत्यु हुई, घायल हुए, उस पर सदन में चर्चा के लिए कोई तारीख तय की जाए. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, INDIA गठबंधन दलों ने इस मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया…
केंद्रीय बजट पर उन्होंने कहा,
जहां तक बजट की बात है, ये वही पुराना बजट है जो हम पिछले 10 सालों से सुनते आ रहे हैं. इसमें न तो गरीब, न किसान और न ही मध्यम वर्ग को कुछ मिलता है... आज का बजट पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट रहा है. उन्होंने स्पष्ट रूप से इस बारे में (12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट) कोई जानकारी नहीं दी, ये सरकार का पुराना तरीका है कि वो कुछ दिखाते हैं और जब हम विस्तार से देखते हैं, तो हमें पता चलता है कि कुछ नहीं मिला.
Budget Speech Live: वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बिहार का खास जिक्र किया. उन्होंने राज्य के लिए की घोषणाएं भी की. इस पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा,
बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा ये है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. मखाने की वैश्विक मांग है. मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, ये एक बड़ी घोषणा है. पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है. कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है. मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, राहत है.
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा,
बजट में बिहार की चिंता की गई है. बजट में बिहार के लिए उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज बनाने और एक्सप्रेस-वे के बारे में चर्चा है. बजट में बिहार का बहुत ख्याल रखा गया है. केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए हर तरह से मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें: बजट तो देश का था, लेकिन असली मजमा तो बिहार लूट ले गया!
Union Budget Main Points: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. उनके अब तक के भाषण के मेन प्वाइंट्स कुछ इस प्रकार हैं-
ये भी पढ़ें: बजट तो देश का था, लेकिन असली मजमा तो बिहार लूट ले गया!
Budget Highlights: वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि अब 12 लाख तक की सलाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना है. उनकी इस घोषणा के बाद संसद भवन तालियों की आवाज से गूंज उठा. नया टैक्स स्लैब अब कुछ इस तरह से है-
no tax till Rs12 lakh income: 12 लाख तक की सलाना कमाई करने वाले को अब कोई इनकम टैक्स नहीं देना है. 12 से 16 लाख की सलाना कमाई पर 15 प्रतिशत का टैक्स लगेगा. 16 से 20 लाख तक की सलाना कमाई पर 20 परसेंट टैक्स लगेगा. 20 से 24 लाख रुपये तक की कमाई पर 25 परसेंट टैक्स देना है. 24 लाख से ऊपर की कमाई पर 30 परसेंट का टैक्स लगेगा.
Union Budget Live: वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि 12 लाख तक की सलाना कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा.
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में नए इनकम टैक्स बिल की घोषणा की है. इस नए कानून का मकसद होगा Income Tax Act, 1961 को आसान, स्पष्ट और समझने योग्य बनाना. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, इस नए कानून में ये बदलाव किए जा सकते हैं
ये भी पढ़ें: सस्ते होंगे आपके इंश्योरेंस, बीमा सेक्टर अब सौ फीसदी FDI को मंजूरी
Budget Speech Live: बजट 2025 से क्या महंगा हो सकता है और क्या सस्ता हो सकता है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण से क्या-क्या पता चला?
Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने कहा है कि कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 36 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी.
Budget Speech Live: बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उड़ान योजना को 120 और गंतव्यों तक बढ़ाया जाएगा.
Budget 2025 Speech: वित्त मंत्री भारतीय बीमा कंपनियों में FDI की सीमा को बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया है. पिछले साल से ही सरकार इसकी तैयारी कर रही थी.
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. कुछ दिनों पहले से ही इस बात की चर्चा चल रही थी कि इस बार के बजट में इनकट टैक्स स्लैब में बदलाव किए जा सकते हैं.
Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि सभी सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि अगले साल मेडिकल कॉलेजों में दस हजार अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी और अगले पांच सालों में 75,000 सीटें जोड़ी जाएंगी.
Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSME को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि सूक्ष्म उद्यमों के लिए MSME क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे अगले पांच सालों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड ने 7.07 किसानों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की है. उन्होंने कहा,
MSME हमारे 45% निर्यात के लिए जिम्मेदार हैं. हमें MSME तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. सूक्ष्म उद्यमों के लिए अनुकूलित क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये होगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,
हम चाहते हैं कि MSME सेक्टर विकास करे. एक करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड MSME हैं. इससे करोड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. ये भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हेड बनाता है. इनको ज्यादा पैसा मिल सके इसलिए इसे ढाई गुना बढ़ाया जा रहा है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. क्रेडिट गारंटी कवर को माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज के लिए 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा.
Union Budget Live: दालों के मामले में भारत आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए सरकार ने 6 साल के मिशन की घोषणा की है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा है कि 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी. छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे. पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.
Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अब तक के बजट भाषण के मेन प्वाइंट्स-
Budget Speech Live Updates: वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किसानों के लिए धन धान्य योजना की घोषणा की है. इस योजना को केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर चलाएगी. उन्होंने कहा है कि 1.7 करोड़ किसानों को इससे मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा,
गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों और MSME को लेकर घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा है-
Budget Speech 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा. उसकी मार्केटिंग पर काम किया जाएगा और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि मखाना से जुड़े किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.
Budget Speech Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इकॉनोमी को गति देंगे. हमारा ध्यान स्वास्थ्य और रोजगार पर है. अगला 5 साल विकास का मौका है. PM धन धान्य योजना का दायरा बढ़ाएंगे. कृषि की उत्पादकता बढ़ाएंगे. हमारा लक्ष्य है किसानों और महिलाओं को आगे बढ़ाना. ग्रामीण भारत में भी रोजगार बढ़ाएंगे.
Union Budget Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है. लेकिन उससे पहले विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है. स्पीकर ओम बिरला ने सपा सांसद अखिलेश यादव का नाम लेकर उन्हें शांत रहने के लिए कहा.
इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि महाकुंभ में हुआ हादसा उनकी पार्टी की प्राथमिकता है.
Budget 2025 Live Updates: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बजट को लेकर कहा है कि उन्हें इस बजट से कोई अपेक्षा या उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में INTENT और CONTENT होता है.
Budget Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये आम आदमी का बजट होने वाला है. ये गरीब, किसानों, युवाओं और महिलाओं की आकांक्षाओं का बजट है. उन्होंने कहा कि ये ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है.
Budget 2025 Latest Update: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि बजट तो आ रहा है लेकिन उनकी पार्टी की प्राथमिकता कुंभ है. उन्होंने कहा,
इस समय बजट से भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है कि महाकुंभ में लोग अपने रिश्तेदारों को ढूंढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) कई बार वहां जा चुके हैं, केंद्रीय गृह मंत्री वहां जा चुके हैं, आज उपराष्ट्रपति जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भी वहां जाएंगे- एक ऐसे महाकुंभ में जहां लोग मर रहे हैं और सरकार मृतकों और लापता लोगों की संख्या बताने में विफल रही है... हिंदुओं ने अपनी जान गंवाई है. सरकार को जागना चाहिए. मैंने पहले भी कहा था कि वहां सेना को बुलाया जाए. ये पहली बार हुआ है कि संतों ने शाही (अमृत) स्नान से इनकार किया है…
अखिलेश यादव संसद भवन पहुंच गए हैं.
Budget 2025 Live Updates: कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे अपना आठवां बजट पेश करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच गए हैं.
बजट से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाया.
ये भी पढ़ें: गाड़ियां महंगी, Tax से जुड़ा बड़ा असर, 1 फरवरी से आपकी ज़िंदगी में ये बदलाव आया है
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने वाली हैं. उससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इसके बाद वो संसद पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में पेश करेंगी बजट, आम से लेकर खास तक, सबको मिलेगी सौगात!