The Lallantop

आदिवासी युवक को निर्वस्त्र किया, फिर पोल से बांधकर पीटा, केरल की घटना का वीडियो वायरल

Kerala Tribal Youth Stripped & Beaten: अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी. लेकिन कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चला रहे व्यक्ति (PHOTO-Social Media)

केरल के पलक्कड़ स्थित अट्टापडी में कथित तौर पर एक आदिवासी युवक (Tribal Youth attacked) पर हमले की खबर सामने आई है. पहले युवक के कपड़े उतारे गए और फिर उसे बिजली के खंभे से बांध दिया गया. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कथित तौर पर ट्रैफिक को बाधित किया था. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. युवक को एक घंटे से अधिक समय तक भारी बारिश में खंभे से बांध कर रखा गया. वीडियो सामने आने के बाद राज्य में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी घटना शनिवार, 24 मई की है. उस दिन शाम के समय 19 साल का युवक सिजू वी पलक्कड़ के अगाली थाना क्षेत्र में चित्तूर आदिवासी बस्ती में सड़क पर टहल रहा था. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वो गलती से सड़क पर फिसल गया था. तभी एक मिनी ट्रक उसके पास आया. सिजू के अनुसार गाड़ी से दो लोग निकले और उसे गालियां देने लगे. इसके बाद उन्होंने सिजू के साथ हाथापाई की. उन्होंने कहा कि सिजू जानबूझकर उनकी गाड़ी के सामने गिरा है. उनमें से एक ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया जबकि दूसरे ने मोबाइल फोन में यह सब रिकॉर्ड कर लिया.

आरोप है कि इसके बाद भी उन्होंने सिजू को नहीं छोड़ा. उन्होंने तकरीबन एक घंटे तक उसे भारी बारिश में बिजली के पोल से बांध दिया. इस दौरान वो कहता रहा कि उसे छोड़ दो. लेकिन ट्रक वालों ने उसकी एक न सुनी. वो उसे वैसे ही छोड़कर चले गए. इसके बाद सिजू की बस्ती में रहने वाले कुछ लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थानीय पुलिस को हमले के बारे में सूचना दी. लेकिन कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. 27 मई को, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की.

Advertisement
सिजू पर मामला दर्ज

इस बीच, अगाली पुलिस ने कहा कि मिनी ट्रक चलाने वालों ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि सिजू ने उनके वाहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जब उसके साथ हाथापाई हो रही थी, तो सिजू ने कथित तौर पर मिनी ट्रक पर पत्थर फेंका. 

ट्रक में नुकसान होने से भड़के दोनों ने युवक को खंभे से बांध दिया. पुलिस ने कहा कि ट्रक मालिक की शिकायत के आधार पर सिजू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान विष्णु दास(31), और रेजी मैथ्यू(21) के रूप में हुई है. दोनों अट्टापडी के शोलायूर के रहने वाले हैं. दोनों एक स्थानीय डेयरी के लिए मिल्क कलेक्शन एजेंट हैं.

वीडियो: मणिपुर में गवर्नर के खिलाफ प्रदर्शन, स्थानीय लोग क्या बोले?

Advertisement

Advertisement