ट्रंप अपने एक और ऐलान के साथ हाज़िर हुए. ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने अमेरिका के नए डिफेंस बजट के बारे में बताया (America new defence budget). अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि साल 2027 के लिए रक्षा बजट 1.5 ट्रिलियन डॉलर होगा. ट्रंप ने कहा कि इससे वो ‘ड्रीम मिलिट्री’ बना पाएंगे जिसकी चाहत लंबे समय से थी. IMF की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये बजट भारत की GDP का 36 फीसदी है. कई देशों की GDP तो 1 ट्रिलियन डॉलर भी नहीं है. लेकिन उससे पहले बजट के बारे में जान लेते हैं.
ट्रंप 'ड्रीम मिलिट्री' बनाने के लिए 1.5 ट्रिलियन डॉलर खर्चने वाले हैं, इन देशों की GDP भी उतनी नहीं है!
US Defence Budget: अमेरिका का रक्षा बजट अब 1.5 ट्रिलियन डॉलर होगा. Donald Trump ने अपने ट्रुथ सोशल से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. भारत की GDP का 36 फीसदी है ये बजट.


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, ट्रंप ने 7 जनवरी को अपने पोस्ट में लिखा,
इस बजट से वो अमेरिका में ड्रीम मिलिट्री तैयार करेंगे. इसकी जरूरत अमेरिका को काफी समय से थी. सामने कोई भी दुश्मन हो इससे अमेरिका को Safe और Secure रखा जाएगा. ये बहुत बुरा और खतरे से भरा समय चल रहा है. इस वक़्त इसकी बहुत जरूरत थी. सरकार ने जो टैरिफ लगाए हैं उससे अमेरिका को बहुत लाभ मिला है. इससे अमेरिका को आर्थिक मज़बूती मिली है जिसे हम सैन्य ताकत बढ़ाने में इस्तेमाल करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक़, ट्रंप ने बताया कि अपनी पहली पारी से वो सैन्य बजट बढ़ाने की बात कर रहे थे. उनका कहना है कि मिलिट्री हथियार तेजी से नहीं बन रहे हैं. उन्होंने कंपनियों से कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा नए और आधुनिक प्लांट लगाए जाएं. वहीं कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अमेरिका के खर्चे और आय के बीच की दूरी बढ़ती ही जा रही है. ट्रंप का ये बजट तब आया है जब दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव का माहौल है. पिछले हफ्ते ही अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर हमला किया और उनके राष्ट्रपति को बंदी बना लिया.
इन देशों की GDP बजट से भी कमIMF की रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2025 में लगभग 20 देश ऐसे हैं जिनकी GDP 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर से ज़्यादा है. इनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, इंडिया, जापान, फ्रांस आदि देश शामिल हैं. बाकी देश की इकॉनमी इससे कम है. इनमें सऊदी अरब, यूएई, साउथ अफ्रीका, वेनेज़ुएला और कई अन्य देश शामिल हैं. यानी लगभग 150 देशों की इकॉनमी 1 ट्रिलियन डॉलर से कम हैं. इतना ही पैसा अमेरिका अपने डिफेंस के लिए खर्च करने वाला है. भारत की GDP लगभग 4.18 ट्रिलियन यूएस डॉलर है. यानी अमेरिकी अपने सुरक्षा बलों पर भारत की GDP का 36 फीसदी खर्च करने वाला है.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के बाद यूरोप क्या करेगा?


















