बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दक्षिण कोरिया की एक महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. इमिग्रेशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को एयर इंडिया के ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के एक शख्स ने रोका. उसने बताया कि महिला का बोर्डिंग पास और सामान चेक करना जरूरी है. जिस पर महिला ने सहमति जताई. बाद में वो उन्हें मेन्स वॉशरूम ले गया, और चेकिंग के नाम पर यौन शोषण किया. मामला सामने आने के बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोरियन महिला के साथ चेकिंग के नाम पर यौन शोषण, फिर भी भारत की तारीफ कर गईं!
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दक्षिण कोरिया की महिला के साथ बोर्डिंग चेक के बहाने यौन शोषण का मामला सामने आया है. एयर इंडिया SATS के ग्राउंड स्टाफ पर आरोप है कि उसने मेन्स वॉशरूम में ले जाकर गलत हरकत की. शिकायत के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 32 वर्षीय दक्षिण कोरिया की रहने वाली महिला एक दोस्त से मिलने भारत आई थीं. 19 जनवरी 2026 को बेंगलुरु के Kempegowda International Airport (KIA) के टर्मिनल 2 से वो वापस घर लौट रही थीं.
इमिग्रेशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को एयर इंडिया SATS के ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ अफान अहमद ने उन्हें रोका. उसने बताया कि उनका बोर्डिंग पास और सामान चेक करना जरूरी है. इंडिया टुडे से बात करते हुए महिला ने बताया कि आरोपी ने कहा था कि उनके चेक-इन लगेज से बीपिंग साउंड आ रही है. उन्होंने बताया,
"उसने कहा कि मेरे लगेज से कुछ बीपिंग साउंड आ रही है. इससे मुझे बहुत टेंशन हो गई कि कहीं कोई टेरर वाली सिचुएशन तो नहीं है या कुछ बहुत सीरियस. इसलिए मैं पर्सनल सिक्योरिटी चेक के लिए तैयार हो गई."
कोरियन टूरिस्ट ने आगे बताया,
"वो बहुत प्रोफेशनल टोन में बोल रहा था, जिससे मुझे लगा कि ये कोई इमरजेंसी है."
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वो शख्स उन्हें मेंस वॉशरूम ले गया. वहां 'T' पोजीशन (हाथ फैला कर खड़े होना) में खड़े होने को कहा. उसके बाद सिक्योरिटी चेक के नाम पर उसने उनके साथ यौन शोषण किया.
आरोपी ने महिला के चेस्ट और प्राइवेट पार्ट्स को बार-बार छुआ. और पीछे से गले भी लगाया. पीड़िता ने कहा,
एयरपोर्ट पर पावर इम्बैलेंस"मुझे पता था कि ये पूरी तरह गलत है, लेकिन मैं शांत रही ताकि सुरक्षित तरीके से वहां से निकल सकूं और तुरंत वहां से हट गई."
महिला ने बाद में एयरलाइन स्टाफ की मदद से पुलिस के पास शिकायत की. उन्होंने बताया,
"सिंगापुर एयरलाइन्स के स्टाफ ने मेरी बहुत मदद की और मुझे पुलिस स्टेशन तक ले गए. एयरपोर्ट सिक्योरिटी वाले भी बहुत सपोर्टिव थे."
कोरियन महिला ने कहा कि घटना बहुत ट्रॉमैटिक थी, लेकिन इससे उनके मन में भारत के बारे में बुरा इंप्रेशन नहीं बना. उन्होंने कहा,
"वो आदमी पूरे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करता. भारत काफी सुरक्षित देश है."
हालांकि, महिला ने हाई-सिक्योरिटी जोन्स जैसे एयरपोर्ट्स पर पावर इम्बैलेंस को लेकर चिंता जताई और बेहतर सुरक्षा की उम्मीद बताई. उन्होंने कहा,
"ये एक बार की घटना है, लेकिन एयरपोर्ट्स पर पावर इम्बैलेंस होता है. एयरपोर्ट्स को महिलाओं के लिए और सुरक्षित बनाना चाहिए, चेकिंग के लिए क्लियर और सही प्रोसेस होना चाहिए."
शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी एयरपोर्ट स्टाफर को 20 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
वीडियो: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक आदमी चाकू लेकर दौड़ा रहा था, CISF ने ऐसे बचाई शख्स की जान





















