The Lallantop

पेपर ना देना पड़े इसलिए छात्रों ने प्रिंसिपल का 'निधन' करा दिया, लेटरहेड ने खोली पोल

कॉलेज में पढ़ने वाले मयंक कछवाल और हिमांशु जायसवाल ने अपनी परीक्षा को रद्द कराने के लिए ये खबर फैलाई थी.

Advertisement
post-main-image
छात्रों पर FIR हो गई. (सांकेतिक तस्वीर- फेसबुक)

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक कॉलेज में परीक्षा का डर इतना भारी हो गया कि दो छात्रों ने कॉलेज की प्रिंसिपल के बारे में ही झूठी खबर फैला दी. खबर भी ऐसी वैसी नहीं. छात्रों ने प्रिंसिपल का सीधे ‘निधन’ ही करा दिया और ये फर्जी खबर सोशल मीडिया पर फैला भी दी. कॉलेज में हड़कंप मचा तो सच्चाई खुली. पुलिस ने छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. अब उनके फोन चेक हो रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये मामला इंदौर के होलकर कॉलेज का है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज में पढ़ने वाले मयंक कछवाल और हिमांशु जायसवाल ने अपनी ऑनलाइन परीक्षा को रद्द कराने के लिए साजिश रची. दोनों ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर अनामिका जैन के आकस्मिक निधन की झूठी खबर फैला दी.

मयंक और हिमांशु कॉलेज से BCA की पढ़ाई कर रहे थे. इन्होंने एक फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल किया. जिसमें प्रिंसिपल को मृत दिखा दिया. कॉलेज प्रशासन को जब ये सूचना मिली तो मामले की जांच शुरू हुई. पता चला कि ये एक शरारत नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी. ताकि परीक्षा स्थगित हो सके. कॉलेज की प्रिंसिपल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि छात्रों ने कॉलेज के आधिकारिक लेटरहेड पर फर्जीवाड़ा करते हुए प्रिंसिपल के आकस्मिक देहांत का कारण लिखा. इस फर्जी सूचना में ये भी बताया गया कि 15 और 16 तारीख की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इस फर्जी लेटर को होलकर कॉलेज के स्टूडेंट्स के ग्रुपों और अन्य छात्रों के बीच तेजी से वायरल कर दिया गया.

indore
फर्जी सूचना में ये भी बताया गया कि 15 और 16 तारीख की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक झूठी अफवाह जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, कॉलेज मैनेजमेंट, टीचर्स और कर्मचारी भी चौंक गए. आनन-फानन में स्टाफ के कई सदस्य प्रिंसिपल अनामिका जैन के घर पहुंचे. जब जांच हुई तो पता चला कि प्रिंसिपल बिल्कुल ठीक हैं. और ये सब परीक्षा निरस्त करवाने के लिए किया गया था.

मामले को लेकर एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया,

Advertisement

"ये घटना सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाकर शैक्षणिक संस्थान के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है. आगे की जांच जारी है और छात्रों के मोबाइल, चैट हिस्ट्री और अकाउंट्स की फॉरेंसिक जांच चल रही."

भंवरकुआं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों छात्रों के खिलाफ IT एक्ट और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या गलत सूचना शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा.

वीडियो: इंदौर के अस्पताल में नवजात बच्चों को चूहों ने कुतरा, मौत पर क्या बोले राहुल गांधी?

Advertisement