The Lallantop

रेलवे लाइन पर दो ट्रेनें एकसाथ गुजरीं, पार करने की कोशिश में 3 महिलाओं की कटकर मौत

चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों ट्रैक पर एकसाथ दो ट्रेनें आ गई थीं. हो सकता है इसी वजह से महिलाएं हड़बड़ा गईं या जल्दी में ट्रैक पार करने की कोशिश की और दूसरे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गईं.

Advertisement
post-main-image
असम के कामरूप जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

असम के कामरूप जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. वे रोज की तरह घर से टहलने के लिए निकली थीं. इस दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सारस्वत कश्यप की रिपोर्ट के मुताबिक घटना कामरूप जिले से सटे बोको इलाके के बामुनीगांव रेलवे स्टेशन के पास हुई. मृतक महिलाओं की पहचान उत्तरा दास (50), रूमी दास (35) और कराबी माली (35) के रूप में हुई है. 18 अगस्त की सुबह चताबारी गांव की ये तीनों महिलाएं घर से वॉक करने निकली थीं. जब वे लेवल क्रॉसिंग पार कर रही थीं तभी हादसा हो गया. 

चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों ट्रैक पर एकसाथ दो ट्रेनें आ गई थीं. हो सकता है इसी वजह से महिलाएं हड़बड़ा गईं या जल्दी में ट्रैक पार करने की कोशिश की और दूसरे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गईं.

Advertisement

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में दूसरे एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. ताकि इस घटना के बारे में स्पष्ट पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- STET से पहले TRE-4 परीक्षा कराने का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस ने लाठियों से मारा

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में कामाख्या-जोगीघोपा रेलवे लाइन पर ऐसे हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. उन्हें रेल पटरियों पर ना जाने की सलाह दी है.

Advertisement

वीडियो: तत्काल टिकटों पर रेलवे के नए नियम से क्या बड़ा बदलाव होगा जान लीजिए

Advertisement