The Lallantop

MP में विधायक के बेटे के बंगले पर मिला लड़की का शव, चेहरे पर चोट के निशान, जांच शुरू

Chhatarpur News: लड़की का शव घर के पिछले हिस्से में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है. जिस बंगले में ये घटना हुई है, वो घर टीकमगढ़ के खरगापुर से कांग्रेस विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर का है.

Advertisement
post-main-image
सपना 5 साल की उम्र से ही विधायक के बेटे के घर पर रहती थी (PHOTO-AajTak)
author-image
लोकेश चौरसिया

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक के बेटे के घर में एक 20 साल की लड़की की मौत हो गई है. लड़की का शव घर के पिछले हिस्से में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है. पहले तो इस घटना की जानकारी किसी को नहीं थी. बाद में सनसिटी इलाके में काम करने वाली महिलाओं के माध्यम से इस घटना की जानकारी लोगों को मिली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
विधायक का बेटा बोला- ‘हमारी बेटी की तरह थी’

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 26 अगस्त की सुबह की है. लेकिन तब किसी को इसका पता नहीं चला. रिपोर्ट के मुताबिक ये घर टीकमगढ़ के खरगापुर से कांग्रेस विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर का है. इस मामले में विधायक के बेटे ने बताया कि घटना के समय वो दिल्ली में थे. घर पर उनकी पत्नी और 17 साल का बेटा था, जिन्होंने फोन पर उन्हें इसकी सूचना दी. अभियंत गौर ने कहा,

मैं अगले दिन पहुंचा. मुझे नहीं पता कि सपना रैकवार ने यह घातक कदम क्यों उठाया? वह फोन नहीं चलाती थी और न ही कभी परेशान दिखती थी. वह मेरी नौकरानी नहीं, बल्कि बेटी की तरह थी. वह 5 साल की उम्र से हमारे साथ रह रही थी. हम उसकी शादी के लिए रिश्ता भी ढूंढ रहे थे.

Advertisement
chanda singh gaur son bungalow
छतरपुर की सनसिटी कॉलोनी में विधायक पुत्र का बंगला (PHOTO-AajTak)

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सपना के चेहरे पर चोट के निशान भी थे. हालांकि सपना की मां जो इस घटना के बाद छतरपुर आईं थीं, उन्होंने भी इस घटना को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. सपना के पिता भोला रैकवार यूपी के महोबा जिले के बेलाताल इलाके के रहने वाले थे.

(यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में घर में घुसकर महिला और बच्चों का अपहरण, पति ने विरोध किया तो गोली मार दी)

इस बीच पुलिस ने विधायक के बेटे अभियंत के बंगले में लगा सीसीटीवी और डीवीआर सिस्टम जब्त कर लिया है. सिविल लाइन थाने की पुलिस अभी इसे आत्महत्या का मामला बताकर आगे की जांच कर रही है. लेकिन सपना ने आत्महत्या क्यों की होगी, इसका कोई भी कारण पुलिस ने नहीं बताया है.

Advertisement

वीडियो: उज्जैन रेप केस में बेटे को फांसी की सजा मांगी, मां-बाप की ये हालत रुला देगी!

Advertisement