The Lallantop

क्रिकेट में सट्टा लगाने की ऐसी आदत पड़ी, लड़के ने 2700 रुपये के लिए महिला की जान ले ली

मृतका के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. परिस्थिति और तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस को प्रशांत पर संदेह हुआ. उससे पूछताछ की गई. तब सब सामने आया.

Advertisement
post-main-image
मृतका के घर के बाहर लोगों की भीड़. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
अब्दुल बशीर

तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी जिले में एक 21 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसे ‘ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी’ (Murder for Betting) की लत थी, जिसके लिए उसने एक महिला की हत्या कर दी और उसके गहने और पैसे चुरा लिए. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रशांत को सट्टेबाजी के लिए पैसे चाहिए थे. उसने रुक्मपुर गांव में रहने वाली 48 साल की महिला रानेम्मा को अपना निशाना बनाया. 25 मई को उसने महिला की हत्या कर दी. महिला अपने घर में अकेली थी. अगले रोज 26 मई को न्यालकल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई.

मृतका के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. परिस्थिति और तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस को प्रशांत पर संदेह हुआ. उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पुलिस ने देखा कि उसके चेहरे और हाथों पर चोट के निशान हैं. 

Advertisement

पुलिस को पता चला कि वो ‘ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी’ में पैसे लगाता है. और अब उसे इसकी आदत लग गई है. इसी आधार पर उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के दौरान प्रशांत ने हत्या और चोरी की बात कबूल कर ली.

आरोपी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने गहने और पैसे बरामद कर लिए हैं. गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने लगभग 69.96 ग्राम सोने के आभूषण और 2,720 रुपये नकद बरामद किए. 31 मई को प्रशांत को कोर्ट में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 पर सट्टेबाजी का साया! BCCI ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन को लेकर जारी किया अलर्ट

Advertisement
कर्नाटक का शख्स IPL सट्टेबाजी में डेढ़ करोड़ हारा

इससे पहले मार्च महीने में भी सट्टेबाजी से जुड़ी एक खबर आई थी. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में रहने वाले दर्शन बाबू होसदुर्गा नाम के एक शख्स IPL सट्टेबाजी में 1.5 करोड़ रुपये हार गए. वो लघु सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता का काम करते हैं और उन्हें 2021 से ही सट्टेबाजी की लत है. इसके लिए उन्होंने कई लोगों से पैसे उधार लिए थे. उधार देने वाले बार-बार अपने पैसे मांगने आते थे. उनका परिवार इससे परेशान रहने लगा था. 18 मार्च को उधार मांगने वालों से तंग आकर उनकी पत्नी रंजीता ने आत्महत्या कर ली.

वीडियो: इंदौर में महिलाओं के क्रिकेट के नाम पर सट्टेबाजी

Advertisement