The Lallantop

पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का पहला पोस्ट भाई तेजस्वी के लिए

इस बीच Tej Pratap Yadav को उनके मामा सुभाष यादव का साथ मिला है. उन्होंने कहा है कि तेज प्रताप जब तक खुद सामने आकर अपनी बात नहीं रखते, तब तक उनको गलत नहीं कहा जा सकता. उन्होंने इस मामले को लेकर Tejaswi Yadav पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

post-main-image
तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए RJD से निकाल दिया गया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
अनिकेत कुमार

पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है. उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को पिता बनने की बधाई दी है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,

श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.

क्यों चर्चा में हैं तेज प्रताप?

पिछले दिनों एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तेज प्रताप चर्चा में आ गए. 24 मई को उनके अकाउंट से एक लड़की की तस्वीर पोस्ट की गई थी. साथ ही कैप्शन में लिखा गया कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव नाम की लड़की पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. 

Tej Pratap Yadav
तेजप्रताप के अकाउंट से किया गया पोस्ट.

हालांकि, कुछ घंटों के बाद तेज प्रताप ने एक और पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और कोई उनकी तस्वीरों को एडिट करके उनके परिवार को परेशान और बदनाम कर रहा है.

Tej Pratap Account Hacked
तेजप्रताप का पोस्ट.
लालू यादव ने पार्टी और परिवार से निकाला

तेज प्रताप के रिलेशनशिप और उनके सोशल मीडिया हैकिंग के बारे में चर्चा हो ही रही थी कि इसी बीच लालू यादव का एक एक्स पोस्ट सामने आया. 25 मई की दोपहर को उन्होंने लिखा कि वे अपने बड़े बेटे (तेज प्रताप यादव) को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल रहे हैं. उन्होंने तेज प्रताप को अपने परिवार से भी बाहर किए जाने की घोषणा की.

लालू ने लिखा कि तेज प्रताप की गतिविधियां गैर जिम्मेदाराना हैं. ये लोक आचरण और उनके परिवार के मूल्यों के संस्कारों के खिलाफ है.

Lalu Expelled Tej Pratap Yadav
लालू यादव का पोस्ट.

तेज प्रताप के भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्य ने इस फैसले को सही बताया. तेजस्वी ने कहा कि तेज प्रताप जो कुछ भी कर रहे हैं वो ठीक नहीं है और उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वहीं, रोहिणी ने कहा कि तेज प्रताप अपनी आलोचना के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं.

तेज प्रताप को मिला मामा का साथ

हालांकि तेज प्रताप को दूसरे रिश्तेदारों से समर्थन मिला है. उनके मामा सुभाष यादव ने कहा है कि तेज प्रताप जब तक खुद सामने आकर अपनी बात नहीं रखते, तब तक उनको गलत नहीं कहा जा सकता. सुभाष ने कहा है कि तेज प्रताप को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, उन्हें सामने आना चाहिए. उन्होंने इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

मामा सुभाष ने कहा है,

तेजस्वी यादव ही चाहते थे कि तेज प्रताप पूरी तरह से साइड हो जाएं, ताकि लालू यादव का सबकुछ (सारी विरासत) उनको मिल जाए. हम तेज प्रताप यादव का साथ देंगे, लेकिन उसको सामने आकर बोलना होगा. 

सुभाष यादव ने तेज प्रताप के पार्टी से निकाले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने सवाल उठाया कि इससे पहले तेज प्रताप ने इतनी उद्दंडता की, तब तो उनको नहीं निकाला गया, लेकिन एक फोटो सामने आने भर से कार्रवाई कर दी गई.

ये भी पढ़ें: '12 साल की रिलेशनशिप' से पहले तेज प्रताप की वो हरकतें जिनसे लालू परिवार असहज हुआ!

अनुष्का यादव के भाई का बयान

तेज प्रताप के अकाउंट से 24 मई को जिस अनुष्का यादव की तस्वीर पोस्ट की गई थी, उनके भाई आकाश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से अनुष्का का 'चरित्र हनन' हुआ है, लालू यादव को इसको तुरंत रोकना चाहिए. उन्होंने आगे कहा,

अभी सबकुछ लालू और तेजस्वी के हाथ में है. जब चीजें हाथ से निकल जाएंगी तो इस परिवार को कोई नहीं बचा पाएगा. तेजस्वी के इर्द-गिर्द जो लोग हैं, वही लोग इस पूरी साजिश में शामिल हैं. तेज प्रताप के साथ हमेशा से ही अन्याय होता आया है. हम न्याय नहीं मांग रहे हैं, हम प्रतिष्ठा बचाने की बात कर रहे हैं.

उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा,

लालू यादव खुद को क्या ‘मुगल-ए-आजम’ के रूप में देखना चाहते हैं या ‘ठाकुर भानु प्रताप’ ( सूर्यवंशम फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार). ऐसा हुआ तो एक दिन ‘हीरा ठाकुर’ (सूर्यवंशम फिल्म में अमिताभ बच्चन का दूसरा किरदार) पैदा हो जाएगा.

आकाश ने कहा कि वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे कि तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई है या नहीं. 

वीडियो: पति तेज प्रताप के आरोपों पर ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी, इन विवादों का किया जिक्र