मुफ्त में मीट नहीं मिला तो दुकान के सामने लाश फेंक दी. मामला तमिलनाडु का बताया जा रहा है. यहां एक मीट दुकानदार ने ग्राहक को फ्री मीट देने से इनकार कर दिया था. इस बात से ग्राहक बुरी तरह बिफर गया और बदला लेने की ठान ली. इंतिकाम लेने के लिए इस शख्स ने जो तरीका अपनाया वो बेहद डरावना है. आरोप है कि उसने मीट की दुकान के सामने एक सड़ी-गली लाश फेंक दी.
मीट शॉप वाले ने मुफ्त में नहीं दिया ज्यादा मांस, ग्राहक दुकान के आगे लाश फेंककर भागा
लाश देखकर मीट दुकानदार ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और वापस कब्रिस्तान पहुंचा दिया. लाश फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कुमार के तौर पर हुई है. वो एक कब्रिस्तान में काम करता है.

लाश देखकर मीट दुकानदार ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और वापस कब्रिस्तान पहुंचा दिया. लाश फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कुमार के तौर पर हुई है. वो एक कब्रिस्तान में काम करता है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला तमिलनाडु के पलानी चेट्टीपट्टी इलाके के बताया जा रहा है. पुलिस की जांच में पता चला है कि कुमार फ्री में मीट मांग रहा था. लेकिन दुकान के मालिक मनियारसन ने उसे मीट नहीं दिया था. पुलिस ने बताया कि कुमार इलाके के एक कब्रिस्तान में काम करता है. वो मनियारस की दुकान से मीट लेता रहता है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कुमार मीट खरीदने के लिए दुकान पर पुहंचा. इस बीच उसकी मनियारसन से बहस हो गई. आरोप है कि कुमार ने मुफ्त में ज्यादा मीट देने की मांग की थी, लेकिन मनियारसन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.
मीट न मिलने पर कुमार आगबबूला हो गया. उसने कथित तौर पर मनियारसन को धमकी दी कि वो उसे इस एरिया में काम नहीं करने देगा. कुमार वहां से चला गया, लेकिन बाद में एक शव लेकर लौटा, जिसे उसने कथित तौर पर कब्रिस्तान से उठाया था. पुलिस के अनुसार, उसने शव को दुकान के सामने फेंक दिया और भाग गया.
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और मोर्चरी वैन से वापस कब्रिस्तान भेज दिया. पुलिस ने आरोपी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो: एड शीरन को पुलिस ने बेंगलुरु में सड़क किनारे गाना गाने से रोका, वीडियो वायरल