The Lallantop

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी का निधन, 81 साल के उम्र में ली अंतिम सांस

कलमाड़ी ने भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में राजनीति में कदम रखते हुए वो महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने.

Advertisement
post-main-image
कलमाड़ी लंबे समय तक भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष रहे और भारतीय खेलों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई. (फोटो- X)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को निधन हो गया. वो 81 वर्ष के थे. लंबे समय से बीमार चल रहे कलमाड़ी का निधन पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. पारिवारिक सूत्रों और उनके कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे आखिरी सांस ली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सुरेश कलमाड़ी का जन्म 1 मई 1944 को हुआ था. उन्होंने भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में राजनीति में कदम रखते हुए वो महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने. वो कई बार राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य चुने गए. विशेष रूप से पुणे से सांसद के रूप में उन्होंने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया. 1995-96 में वो रेल राज्य मंत्री भी रह चुके थे. खेल जगत में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा. वो लंबे समय तक भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष रहे और भारतीय खेलों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई.

हालांकि, 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे. इन खेलों के दौरान हुए खर्चों और अनियमितताओं के आरोपों ने उन्हें लंबे समय तक सुर्खियों में रखा. CBI जांच और विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं के बावजूद, बाद में कुछ मामलों में उन्हें राहत मिली थी. इन विवादों के बावजूद पुणे में वो एक प्रभावशाली राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे.

Advertisement
x
कलमाड़ी का पार्थिव शरीर को पुणे के एरंडवाने स्थित कलमाड़ी हाउस में दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.

उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई. विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. कलमाड़ी का पार्थिव शरीर को पुणे के एरंडवाने स्थित कलमाड़ी हाउस में दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. उसके बाद शाम 3:30 बजे नवि पेठ स्थित वैकुंठ स्मशानभूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

सुरेश कलमाड़ी का जीवन राजनीति, खेल प्रशासन और सामाजिक कार्यों से भरा रहा. पुणे और महाराष्ट्र की राजनीति में उनका एक खास स्थान रहेगा. उनके जाने से कांग्रेस और खेल जगत में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया है.

वीडियो: राजधानी: प्रशांत किशोर का दिल्ली और कश्मीर को लेकर प्लान पता चल गया?

Advertisement

Advertisement