भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उनका बाहर टहलना मुश्किल हो गया है. वजह, दिल्ली का वायु प्रदूषण. CJI सूर्यकांत ने खुद कहा कि बीती 25 नवंबर को 55 मिनट टहलने के बाद उन्हें काफी असुविधा हुई. नियमित सैर पर जाने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
CJI सूर्यकांत को सांस लेने में तकलीफ, वजह शर्मनाक है
CJI Surya Kant Delhi Pollution: CJI सूर्यकांत ने अपनी हालत पर कहा- 'मैं सिर्फ पैदल ही व्यायाम करता हूं. लेकिन अब वो भी मुश्किल हो रहा है.'


CJI का ये कॉमेंट तब आया, जब सीनियर वकील राकेश द्विवेदी ने खराब स्वास्थ्य के कारण वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर चल रही सुनवाई से छूट मांगी. लाइव लॉ की खबर के मुताबिक, CJI ने पूछा कि क्या उनकी स्थिति में दिल्ली के मौसम का कोई रोल है. तब राकेश द्विवेदी ने इसका जवाब हां में दिया. उन्होंने मांग की कि सुनवाई वर्चुअल मोड में की जाए.
सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व CJI बीआर गवई के समक्ष भी इसी तरह की याचिका दायर की गई थी. इस पर CJI सूर्यकांत ने कहा कि वो इस सुझाव पर विचार करेंगे. लेकिन बार से सलाह लेने के बाद. उन्होंने कहा,
अगर ऐसा कोई फैसला लिया जाता है, तो मैं बार को विश्वास में लेना चाहूंगा. अगर कुछ किया जाना है, तो ये एक समान नियम होना चाहिए. सब कुछ ध्यान में रखते हुए अगर बार एसोसिएशन कोई प्रस्ताव देता है, तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं.
24 नवंबर को CJI पद की शपथ लेने वाले जस्टिस सूर्यकांत ने अपनी हालत पर कहा,
मैं सिर्फ पैदल ही व्यायाम करता हूं. लेकिन अब वो भी मुश्किल हो रहा है. कल मैं 55 मिनट तक चला, और सुबह तक मुझे परेशानी होती रही.
कपिल सिब्बल ने इस चिंता को सही ठहराते हुए बताया कि उन्होंने भी सैर पर जाना बंद कर दिया है. वहीं, राकेश द्विवेदी ने सुझाव दिया कि कम से कम 60 साल से ज्यादा उम्र के वकीलों को प्रदूषण स्तर में सुधार होने तक शारीरिक रूप से मौजूद रहने से छूट दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- इथियोपिया की राख पहले से खांस रही दिल्ली का दम घोट देगी?
दिल्ली में मंगलवार, 25 नवंबर को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 352 रहा. ये जो सोमवार, 24 नवंबर के 382 से थोड़ा बेहतर है. लेकिन फिर भी बेहद खराब श्रेणी में है. अनुमान है कि 26 से 28 नवंबर तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब रहेगी. CPCB के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को औसत AQI 391, शनिवार को 370, शुक्रवार को 374, गुरुवार को 391 और बुधवार को 392 रहा, जो अस्वस्थ वायु गुणवत्ता के लगातार बने रहने के पैटर्न को दर्शाता है.
वीडियो: रामदास अठावले ने कहा 'चीफ जस्टिस दलित समाज से हैं इसलिए उनपर हमला हुआ...'















.webp)
.webp)


.webp)
