The Lallantop

बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर रोक लगाने से SC का इनकार, 'आधार' पर चुनाव आयोग को दिया ये सुझाव

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि उसके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की लिस्ट अंतिम नहीं है. कोर्ट ने आयोग से प्रूफ के तौर पर आधार, वोटर कार्ड और राशन कार्ड को शामिल करने को कहा, जिसका चुनाव आयोग ने विरोध किया है. पता है फिर क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन जारी रहेगा. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन (Bihar Voter List) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने चुनाव आयोग (ECI) से कहा है कि 11 मान्य दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड को भी शामिल करना चाहिए. कोर्ट ने कहा है कि ये चुनाव आयोग को तय करना है कि वो ऐसा करेंगे या नहीं. आयोग अगर इन दस्तावेजों को शामिल नहीं करता, तो उनको इसका कारण बताना होगा. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी. 

Advertisement

जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जुलाई को अपने आदेश में कोर्ट ने कहा,

चुनाव आयोग ने बताया है कि मतदाताओं के सत्यापन के लिए दस्तावेजों की सूची में 11 दस्तावेज शामिल हैं और ये संपूर्ण नहीं हैं. इसलिए, हमारी राय में, ये न्याय के हित में होगा यदि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड को भी इसमें शामिल किया जाए. इससे याचिकाकर्ता संतुष्ट होंगे.

Advertisement
जस्टिस धूलिया ने उठाए सवाल

सुनवाई के दौरान जस्टिस धूलिया ने कई अहम सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये मामला मतदान के अधिकार से जुड़ा है. याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि ये प्रक्रिया न केवल मतदाताओं के लिए बनाए गए अनुच्छेद 324, 325, 14, 19 और 21 का उल्लंघन करती है, बल्कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों का भी उल्लंघन करती है. जस्टिस धूलिया ने आगे कहा,

ECI का तर्क है कि अंतिम गहन संशोधन 2003 में हुआ था और वर्तमान में गहन संशोधन की आवश्यकता है, जो अनुच्छेद 326 के तहत अनिवार्य है. प्रथम दृष्टया हमारा मत है कि यहां तीन प्रश्न हैं- 

1. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करने के लिए चुनाव आयोग की शक्तियां. 

2. इन शक्तियों का प्रयोग करने की प्रक्रिया. 

3. समय-सीमा बहुत कम है और इसे नवम्बर तक पूरा करना है.

ये भी पढ़ें: 'ये चुनाव से ठीक पहले नहीं होना चाहिए', बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर SC की टिप्पणी, आधार पर पूछा बड़ा सवाल

Advertisement
विधासभा चुनाव के पहले ही क्यों?

सर्वोच्च न्यायालय ने इस प्रक्रिया के शुरू होने के समय को लेकर ECI को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा,

2025 की वोटर लिस्ट में पहले से मौजूद लोगों को इस पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा. इस प्रकार वो आगामी चुनाव में मतदान के अपने अधिकार से वंचित हो सकते हैं. आपकी ये प्रक्रिया गलत नहीं है, लेकिन आपने (चुनाव के) कुछ महीने पहले ही इसकी शुरुआत क्यों की?

कोर्ट ने ECI को 21 जुलाई तक जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: वोटर वेरिफिकेशन पर चुनाव आयोग के खिलाफ क्या बोले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव?

Advertisement