उद्योगपति संजय कपूर की मौत के बाद से उनके परिवार में उनकी संपत्ति को लेकर लड़ाई छिड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके बंटवारे को लेकर अब परिवार के बीच लड़ाई है. मुख्य लड़ाई संजय की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर, दूसरी पत्नी करिश्मा कपूर के बच्चे और मां रानी कपूर के बीच है.
'बेटे संजय कपूर और मेरी बहू ने धोखा दिया', संपत्ति विवाद में मां रानी कपूर ने नया केस दायर किया
Sunjay Kapur property dispute: रानी कपूर ने मुकदमे में कहा है कि प्रिया सचदेवा कपूर ने उनके बेटे संजय की मौत के बाद बिना किसी को बताए उनके समूह की कंपनियों को तेजी से कंट्रोल करने की कोशिश की. रानी ने अपने दिवंगत बेटे पर भी धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं.


अब संजय की मां रानी कपूर ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में नया मुकदमा दायर किया है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने नई याचिका में रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को रद्द करने की मांग की है. रानी कपूर का कहना है कि यह ट्रस्ट धोखे से बनााया गया है. आरोप लगाया कि इस ट्रस्ट का इस्तेमाल उन्हें उनकी संपत्ति से बेदखल करने के लिए किया गया है. रानी कपूर ने सीधे आरोप लगाया कि संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर इस पूरी साजिश की "मुख्य मास्टरमाइंड" हैं.
'प्रिया ने कंपनी पर कंट्रोल की कोशिश की'रानी कपूर ने मुकदमे में कहा है कि प्रिया ने संजय की मौत के बाद बिना किसी को बताए उनके समूह की कंपनियों को तेजी से कंट्रोल करने की कोशिश की. रानी ने दिवंगत बेटे संजय पर भी धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुकदमे में कहा कि 2017 में उन्हें स्ट्रोक आया था. तब बेटे संजय और उनकी तीसरी पत्नी प्रिया ने उनकी कमजोरी का फायदा उठाकर बिना बताए उनकी संपत्तियों को RK फैमिली ट्रस्ट में ट्रांसफर कर दिया था.
रानी कपूर के मुताबिक अलग-अलग बहाने बनाकर उनसे कई बार डॉक्यूमेंट्स और खाली कागजों पर साइन कराए गए. रानी का कहना है कि उनकी संपत्तियां एक फर्जी ट्रस्ट में ट्रांसफर की गईं, जिसकी उन्हें जानकारी ही नहीं थी. उनके मुताबिक उन्हें बेटे संजय की मौत के बाद यह सब पता चला.
क्या है पूरा विवाद?मालूम हो कि संजय कपूर एक मशहूर उद्योगपति थे. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से दूसरी शादी की थी. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था. उनकी 12 जून 2025 को एक पोलो मैच के बीच में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. संजय ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सोना कॉमस्टार के मालिक थे. संजय की मौत के बाद उनकी एक कथित वसीयत सामने आई थी, जिसमें उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर को उनका वारिस घोषित किया गया था.
पूरा विवाद इसी वसीयत को लेकर है. संजय की मौत के बाद उनकी दूसरी पत्नी करिश्मा कपूर से हुए बच्चे, समायरा और कियान राज ने कथित वसीयत को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दोनों बच्चों ने पिता की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति में हिस्से की मांग की थी. उन्होंने अपनी याचिका में कथित वसीयत पर शक जताते हुए इसे जाली और मनगढ़ंत बताया था.
बच्चों ने आरोप लगाया था कि वसीयत पर किए गए हस्ताक्षर नकली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा कपूर के बच्चों ने प्रिया सचदेव कपूर को बहुत बड़ा जुआरी भी बताया था. उन्होंने कथित तौर पर प्रिया को लालची बताया था और उनकी तुलना "सिंड्रेला की सौतेली मां" से की थी. इस वसीयत को संजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी चुनौती दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि संजय की मौत तक उन्हें इस वसीयत के बारे में कुछ पता ही नहीं था. यह भी आरोप लगाया कि प्रिया ने उनकी कुछ संपत्ति विदेश भेज दी है या छिपा दी है.
यह भी पढ़ें- "लिव-इन में रहने वाली महिलाओं को ‘पत्नी’ का दर्जा मिले", हाईकोर्ट ने गंधर्व विवाह से की तुलना
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए 24 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अभी यह फैसला आना बाकी है. इधर, संजय की तीसरी पत्नी प्रिया ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने संजय और करिश्मा कपूर के 2016 के तलाक के कागजातों की मांग की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने करिश्मा से इस मामले में जवाब मांगा था, जिस पर खबर है कि उनके वकीलों ने कोर्ट में जवाब दे दिया है. बहरहाल, पूरा मामला साफ तभी होगा, जब हाई कोर्ट का इस पर फैसला आएगा.
वीडियो: करिश्मा कपूर के बच्चों ने संजय कपूर की पत्नी पर क्या आरोप लगा दिए?













.webp?width=275)




.webp?width=120)

.webp?width=120)
.webp?width=120)