The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Surat: Mother and Son Death Captured on CCTV

13वीं मंजिल से गिरकर मां-बेटे की जान गई, हत्या या सुसाइड में उलझी गुत्थी

घटना को लेकर इस मामले पर अभी तक मृतक के परिजनों और पुलिस का बयान सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है. घटना का कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Surat: Mother and Son Death Captured on CCTV
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. (वीडियो ग्रैब)
pic
संजय सिंह राठौर
font-size
Small
Medium
Large
5 सितंबर 2025 (Published: 01:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के सूरत में मां और उसके दो साल के बेटे की 13वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मामले को आत्महत्या का केस बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि महिला ने कथित तौर पर पहले अपने बच्चे को 13वीं मंजिल से नीचे फेंका. फिर खुद भी कूद गई. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मां-बेटे का ऊपर से नीचे गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

आजतक से जुड़े संजय सिंह राठौड़ के इनपुट के मुताबिक, घटना सूरत के अलथान इलाके की है. यहां की मार्तंड हिल्स की बिल्डिंग के छठी मंजिल पर पूजा पटेल अपने पति विलेश पटेल और दो साल के बेटे कृशिव के साथ रहती थी. पति विमलेश लूम्स का कारखाना चलाते हैं. मूल रूप से उनका परिवार गुजरात के मेहसाणा का रहने वाला था. बुधवार 3 सितंबर की शाम पूजा अपने बेटे के साथ 13वीं मंजिल पर गई थी. सीसीटीवी फुटेज में दोनों को लिफ्ट से 13वें फ्लोर पर जाते हुए देखा गया.

कहा जा रहा है कि पूजा कपड़े सिलने को देने के लिए 13वें फ्लोर पर गई थी. लेकिन जिस घर में उसे कपड़े देने जाना था वह बंद था. इसके बाद पूजा और उनके बेटे को नीचे गिरते हुए देखा गया. दोनों के नीचे गिरने के बाद मौके पर तुरंत लोग जुटे और दोनों को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. दोनों को एंबुलेंस में प्राथमिक इलाज दिया गया. लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दावा किया जा रहा है कि महिला ने पहले बेटे को 13वीं मंजिल से नीचे फेंका. इसके 12 सेकंड बाद खुद भी नीचे कूद गई. गिरने के बाद मां-बेटे के बीच महज 8-10 फुट का फासला था. घटना वाले दिन सोसाइटी में गणपति का पंडाल लगा हुआ था. दोनों यहां मौजूद भगवान गणेश की मूर्ति से सिर्फ 20 फुट की दूरी पर थी. फिलहाल यह साफ नहीं है कि महिला ने आत्महत्या की या उसे किसी ने धक्का दिया.

घटना को लेकर इस मामले पर अभी तक मृतक के परिजनों और पुलिस का बयान सामने नहीं आया है. बेहद सामान्य और संपन्न परिवार होने की वजह से अभी तक पुलिस को भी अभी तक आत्महत्या की कोई ठोस वजह नहीं मिल पाई है. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना का कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: सूरत में गणेश उत्सव के दौरान पंडाल पर पथराव, लोगों ने घेरा पुलिस थाना

Advertisement