The Lallantop

गणेश विसर्जन यात्रा पर पथराव, दो समुदायों के बीच तनाव, 8 घायल और 21 गिरफ्तार

कर्नाटक में एक गणेश विसर्जन यात्रा पर पत्थरबाजी हुई, जिससे दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. झड़प में आठ लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
post-main-image
गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने पथराव किया. (Photo: X)

कर्नाटक में मांड्या जिले के मद्दूर कस्बे से दो समुदायों के बीच झड़प की खबर है. रविवार रात गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया. बताया गया कि जुलूस पर पथराव हुआ और देखते-ही-देखते दो समुदाय आमने-सामने आ गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला मद्दूर के सिद्धार्थ नगर फिफ्थ क्रॉस से निकले विसर्जन जुलूस का है. पुलिस सुरक्षा में निकला ये जुलूस रात आठ बजे राम रहीम नगर की मस्जिद के पास पहुंचा. आरोप है कि तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दूसरे समुदाय की तरफ से भी पथराव हुआ. झड़प बढ़ी और माहौल तनावपूर्ण हो गया. आजतक से जुड़े पत्रकार नागार्जुन के इनपुट के मुताबिक, इस झड़प में आठ लोग घायल हो गए. और पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.

धरने पर बैठे लोग

डेक्कन हेराल्ड की खबर के मुताबिक, घटना वाली जगह पर दोनों समुदाय के नेता पहुंचे. बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर आ गए. पुलिस ने भीड़ को काबू में करने में खासी मशक्कत की. इसी बीच विसर्जन समिति के कुछ सदस्य दूसरी मस्जिद के सामने धरने पर बैठ गए और न्याय की मांग करने लगे. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत बाजार की सभी दुकानें बंद करवा दीं.

Advertisement

खबर के हिसाब से, हालात पर नज़र रखने खुद जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बलादंडी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों समुदायों के नेताओं से बात की और शांति बनाए रखने की अपील की. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस कैंप कर रही है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

धारा-144 लागू

बकौल टाइम्स ऑफ इंडिया, पुलिस का कहना है कि, विसर्जन जुलूस आखिरकार भारी सुरक्षा में पूरा किया गया. इस समय शहर में धारा-144 लागू है और हालात काबू में हैं. बता दें कि बीते साल भी मांड्या जिले के नागमंगला कस्बे में गणेश चतुर्थी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इंडिया टुडे के मुताबिक, इस हिंसा में दुकानों, बाइक शोरूम और कपड़ों की दुकानों में आग लगा दी गई थी.

यह भी पढ़ें- कानपुर में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, सोशल मीडिया पोस्ट से फैला तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

Advertisement

खबर के मुताबिक, तब बदरिकोप्पलु गांव से गणपति का जुलूस निकला गया था. जुलूस जैसे ही मेन रोड पर मौजूद मस्जिद के पास पहुंचा, वहां जुलूस काफी देर तक रुक गया. इसी बात पर दोनों समुदायों के बीच बहस हुई और देखते-देखते झगड़ा हिंसा में बदल गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 52 लोगों को गिरफ्तार किया था.

वीडियो: कर्नाटक के धर्मस्थला में शव दफनाने के दावे पर क्या पता चला?

Advertisement