कानपुर में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, सोशल मीडिया पोस्ट से फैला तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
कानपुर में एक सोशल मीडिया पोस्ट से तवनाव फैल गया, जिसके बाद दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुईं और 'सर तन से जुदा' जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए. माहौल बिगड़ता देख इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

कानपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली एक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच उपद्रवियों द्वारा भड़काऊ नारे भी लगाए गए, जिससे माहौल और खराब हो गया. एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुए विवाद ने दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी है, जिसके बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है.
दो समुदायों के बीच छिड़ा विवादघटना शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर इलाके की है, जहां के रहने वाले एक युवक ने सुन्नी समुदाय पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर दी. युवक का नाम मो. कैफ उर्फ शोजफ है और वह शिया समुदाय से बताया जा रहा है. इस पोस्ट के बाद मामला भड़क गया और दो समुदाय के बीच विरोध की स्थिति पैदा हो गई. लोगों के बीच आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में सुन्नी वर्ग के लोग युवक के घर के बाहर इकट्ठा होने लगे.
'सर तन से जुदा' के लगे नारेभीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी. उसी समय कुछ युवकों ने पत्थरबाजी की, जिससे मामला और भड़क गया. कथित तौर पर इस बीच कुछ लोगों ने 'सर तन से जुदा' जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए. मामला बिगड़ता देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उत्तेजित भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेजेस के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में युवक का सिर काटकर गंगा में फेंका, मृतक आरोपियों की बहन से प्यार करता था
साथ ही पुलिस ने अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है. प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि अगर कोई शख्स सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाला पोस्ट करते पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: गूगल मैप की कार कानपुर में सर्वे कर रही थी, लोगों ने चोर समझकर पीट दिया