भारत-अमेरिका ट्रेड डील में आए तनाव की मार झेल रहे शेयर बाजार (Share Market) से अब अच्छे संकेत मिलने की संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि वो भारत के साथ व्यापार वार्ता आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया और उम्मीद जताई कि बिना किसी बाधा के दोनों देशों के बीच समझौता हो जाएगा. इस पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. इन खबरों का असर भारतीय शेयर पर भी देखने को मिल सकता है, ग्लोबल मार्केट से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं.
ट्रेड डील पर ट्रंप का बयान सुनते ही झूम उठा शेयर मार्केट, निफ्टी-सेंसेक्स ने लगाई लंबी छलांग
India-US Trade Deal: Donald Trump के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के फैसले का शेयर मार्केट पर खास असर पड़ा था. अब ट्रंप और पीएम Narendra Modi के बयानों के बाद बाजार पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं.


खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 484 अंक के उछाल के साथ 81,585 पर पहुंच गया है. वहीं, 128 अंकों के उछाल के साथ निफ्टी 24,997 पर पहुंच गया है.
विदेशी मार्केट की बात करें, तो अमेरिकी गिफ्ट निफ्टी 167 अंकों के उछाल के साथ 25,087 पर पहुंच गया है. जापान का निक्की 324 अंकों की तेजी लेकर 43,784 पर ट्रेड कर रहा है. हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में 308 अंकों का उछाल आया है और 26,246 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 50 अंकों के उछाल के साथ 3,310 पर ट्रेड कर रहा है.
बीते कारोबारी दिन मंगलवार (9 सितंबर) को भी भारतीय शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिला था. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 314 अंक की तेजी लेकर 81,101 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 इंडेक्स भी 95 अंकों के उछाल के साथ 24,868 पर बंद हुआ था.
(ध्यान दें: निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च जरूर करें या अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लें.)
ये भी पढ़ें: ट्रंप के लिए भारत में 'हवन', लेकिन US में किसे सपोर्ट करते हैं भारतीय?
डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के फैसले का शेयर मार्केट पर खास असर पड़ा. अब ट्रंप और पीएम मोदी के बयानों के बाद बाजार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा,
मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देश ट्रेड बेरियर को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल परिणाम पर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे एक्स पर लिखा,
भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की संभावनाओं को आगे बढ़ाएंगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं. हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
बता दें कि इससे पहले भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है.
वीडियो: ट्रंप के खास के पोस्ट का मस्क ने कर दिया फैक्ट चेक, हो गया झगड़ा