The Lallantop

CM सिद्दारमैया ने बताई बेंगलुरु भगदड़ की वजह, कुंभ मेले की घटना को भी ले आए

कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
post-main-image
सिद्दारमैया ने स्टेडियम में भगदड़ पर दुख जताया है. (ANI)

कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए थे. ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी. सरकार को इससे गहरा दुख पहुंचा है. सीएम सिद्दारमैया ने हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है. 33 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने एलान किया कि हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज फ्री में किया जाएगा. जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों को सरकार 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंगलवार 3 जून को IPL के फाइनल मुकाबले में RCB ने जीत दर्ज कर 18 साल में पहली बार चैंपियन खिताब हासिल किया था. इस खुशी में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के सभी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था. इस दौरान हजारों की संख्या में RCB फैन्स स्टेडियम में जुटे थे. वहीं स्टेडियम के बाहर ये संख्या लाखों तक पहुंच गई थी. सीएम ने बताया कि स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है, जबकि वहां 2 से 3 लाख लोग आ गए थे. 

सिद्दारमैया ने कहा, 

Advertisement

“हमें उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे लोग आ जाएंगे. विधानसभा के आगे ही 1 लाख से ज्यादा लोग आ गए, लेकिन वहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. स्टेडियम में छोटे-छोटे गेट हैं. वहां से घुसते हुए लोगों ने गेट तोड़ दिए. इसके बाद ही भगदड़ मच गई.”

सीएम ने बताया कि उन्होंने अस्पताल का दौरा किया है. डॉक्टरों से बात की है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि यह एक अप्रत्याशित त्रासदी थी, जिसकी जांच के लिए जिला कलेक्टर को बोला गया है. मैजिस्ट्रेट को 15 दिन का समय दिया गया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ने भगदड़ की तुलना महाकुंभ में हुए हादसे से भी की. सिद्दारमैया ने कहा,

Advertisement

कई भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं. यहां तक कि कुंभ मेले में भी हुईं. लेकिन मैं इसका बचाव नहीं कर रहा हूं.

सिद्दारमैया ने कहा कि बेंगलुरु की सारी पुलिस को इस आयोजन में लगाया गया था. बेशक, यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. सरकार पीड़ित लोगों के साथ है.

सीएम ने कहा कि ये आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से था. हमने ये आयोजन नहीं किया था. हमने सिर्फ इसके लिए परमिशन दी थी.

वीडियो: RCB की जीत पर विराट कोहली का नाम लेकर क्या बोले राजीव शुक्ला!

Advertisement