The Lallantop

“भारत को मदद करनी चाहिए”, शेख हसीना की फांसी पर अवामी लीग की गुहार

Awami League Leaders on Hasina's Death Penalty: आवामी लीग के सभी नेताओं का कहना है कि मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि शेख हसीना इंटरनेट ऐप्स के जरिए पार्टी नेताओं से संपर्क में रहती हैं.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना. (फाइल फोटो- PTI)

बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद से ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर निर्वासन में हैं. शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने पर उनके नेताओं की टीस सामने आई है. इन नेताओं ने एक सुर में हसीना और पूर्व गृह मंत्री को मौत की सजा सुनाए जाने की निंदा की है. पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे अपने देश लौटने को आतुर हैं. लेकिन वे तभी लौटेंगे जब उन्हें बांग्लादेश में सुरक्षित माहौल मिलेगा. उन्होंने भारत से भी मदद की अपील की है. कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत उन्हें आश्रय, सम्मान और सुरक्षा देता रहेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बता दें कि करीब 100 से ज्यादा आवामी लीग नेता विदेश में छुपे हैं. वहीं, करीब इतने ही नेता और हजारों कार्यकर्ता बांग्लादेश में जेल में हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने अवामी लीग के कई नेताओं और पूर्व सांसदों से बात की है. 

पूर्व कपड़ा मंत्री क्या बोले

आवामी लीग के सभी नेताओं का कहना है कि मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. पूर्व कपड़ा और जूट मंत्री जहांगीर कबीर नानक ने कहा कि यूनुस के रहते हुए होने वाला कोई भी चुनाव भरोसेमंद नहीं होगा. बता दें कि नानक आवामी लीग के केंद्रीय समिति के प्रेसीडियम सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा कि यूनुस को इस्तीफा देना होगा. उनके सीनियर नेताओं का साफ तौर पर कहना है कि वे उनके तहत होने वाले चुनाव में भाग नहीं लेंगे.

Advertisement
Nank
पूर्व मंत्री जहांगीर कबीर नानक.

वहीं, भारत के संदर्भ में उन्होंने कि भारत उनका दोस्त और पड़ोसी है. इसलिए भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बांग्लादेश में एक और आतंकवाद या इस्लामिक स्टेट पैदा न हो. उन्होंने आगे कहा कि भारत को उनकी मदद करनी चाहिए.

4 बार के सांसद ने क्या कहा

चार बार सांसद रह चुके नाहिम रज्जाक का कहना है कि अवामी लीग को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी पर बैन, नेताओं पर केस, उनके परिवारों को निशाना बनाना और बैंक खाते फ्रीज करना जैसी कार्रवाइयों से. लेकिन हसीना के खिलाफ आए फैसले ने उल्टा उन्हें और मजबूत कर दिया है. 

Razzak
नाहिम रज्जाक. (फोटो- बांग्लादेश सांसद वेबसाइट)

उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि वापस बांग्लादेश जाना इतना आसान नहीं है. लेकिन अगर पार्टी से बैन हट जाए और उनके खिलाफ चल रहे केसों में उन्हें जमानत मिल जाए तो कार्यकर्ता और नेतृत्व वहां जाने के लिए बेताब हैं.

Advertisement
3 बार के सांसद क्या बोले

2024 का चुनाव निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले और तीन बार के पूर्व सांसद पंकज नाथ का कहना है कि  कहा कि हसीना को दी गई सजा से आवामी लीग के नेता हैरान हैं. उनका इसका असली मकसद आवामी लीग को बांग्लादेश की राजनीति से हटाना है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि हालात जल्द बदलेंगे. लोग किसी भी ऐसे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे जिसमें हसीना उम्मीदवार न हों. 

No photo description available.
पंकज नाथ. (फोटो- फेसबुक)

उन्होंने मांग की कि आवामी लीग के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं और नेताओं को सामान्य माफी दी जाए, तभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है. नाथ ने कहा कि हम सबको अपने घर-परिवार के पास लौटना है. बांग्लादेश में जल्द ही एक बड़ा जन-आंदोलन होगा. हमें यह भी विश्वास है कि भारत अपने पड़ोस में ऐसे अत्याचार होने नहीं देगा.

आवामी लीग की कार्यकारी समिति के संयुक्त सचिव और पूर्व सांसद बहाउद्दीन नसीम ने बताया कि शेख हसीना इंटरनेट ऐप्स के जरिए उनसे और पार्टी नेताओं से लगातार संपर्क में रहती हैं. इससे उनका मनोबल भी बना रहता है. 

वीडियो: शेख हसीना के मौत की सज़ा पर UN क्यों विरोध कर रहा, भारत का पक्ष क्या है?

Advertisement