‘निकलना खुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन, बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले.’ शेर तो मिर्जा गालिब का है, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मन में एकदम यही ख्याल रहे होंगे, जब शुक्रवार 12 दिसंबर को उन्हें तुर्कमेनिस्तान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इंतजार करते-करते उनसे मिले बिना वापस जाना पड़ा. रूसी मीडिया की भारतीय शाखा RT-India ने अपने एक्स हैंडल पर इसके दो वीडियो डाले हैं. एक वीडियो में शहबाज शरीफ एक खाली कुर्सी के साथ इंतजार की मुद्रा में हैं. दूसरे वीडियो में वह कथित तौर पर झल्लाए हुए एक कमरे में घुस रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस कमरे में व्लादिमीर पुतिन तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन के साथ मीटिंग कर रहे थे.
पुतिन से मिलने गए शहबाज शरीफ को देर तक बाहर बिठाया, फिर जो हुआ उसका वीडियो वायरल है
तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की 'गजब बेज्जती' हो गई. वह पुतिन का 40 मिनट तक इंतजार करते रहे लेकिन वो आए ही नहीं. परेशान होकर शरीफ उस कमरे में घुस गए जहां पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति की मीटिंग चल रही थी.
.webp?width=360)

कुछ दिन पहले दो दिन के भारत दौर पर नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गर्मजोशी से मुलाकात करने वाले व्लादिमीर पुतिन तुर्कमेनिस्तान में इंटरनेशनल पीस एंड ट्रस्ट फोरम की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोआन भी आए थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी यहीं थे. RT-India ने एक रूसी संवाददाता के हवाले से बताया कि शहबाज शरीफ पुतिन के साथ मीटिंग करना चाहते थे. इसकी व्यवस्था भी की गई.
एक कमरे में दो सोफे लगे थे. पीछे पाकिस्तान और रूस का झंडा लगा था. एक सोफे पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ विराजे थे. दूसरा सोफा खाली था. इस खालीपन की छाया शहबाज शरीफ के चेहरे पर बेचैनी के रूप में साफ दिख रही थी. तकरीबन 40 मिनट तक शरीफ पुतिन की प्रतीक्षा में बैठे रहे. कभी नाखून चबाते रहे. कभी मुंह पर हाथ रखे असहजता छिपाने की कोशिश की. उनके चेहरे पर दिख रहा था कि यह इंतजार उनके लिए कितना ऑकवर्ड यानी अजीब है. इस दौरान उन्होंने हाथ के इशारे से अधिकारियों से पूछा भी कि ये क्या हो रहा है? और कब तक इंतजार करना है?

बहुत देर तक न कोई जवाब मिला और न पुतिन के आने की कोई सूरत बनी. दावा है कि इस पर ‘झल्लाकर’ प्रधानमंत्री शरीफ अपनी सीट से उठे और उस कमरे की ओर बढ़ गए, जहां पुतिन टर्किश राष्ट्रपति अर्दोआन के साथ मीटिंग कर रहे थे. लंबे और व्यर्थ इंतजार की उकताहट उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
दावा ये भी है कि शरीफ बीच मीटिंग में ही कमरे में घुस गए. इसका वीडियो वायरल है.
ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गर्मजोशी भरी मुलाकात ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. पुतिन पीएम मोदी के साथ उनकी गाड़ी में भी सफर करते दिखे. इसकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इससे पहले भी चीन में शंघाई शिखर सम्मेलन के दौरान पुतिन ने मोदी से बात करने के लिए उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया था. तब पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री का काफी देर तक इंतजार किया था.
वीडियो: आदित्य धर ने ही बता दिया 'धुरंधर 2' का सबसे बड़ा राज़


















.webp)

