बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब नहीं रहीं. 27 जून की रात को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 42 साल थी. वो जिस रेजिडेंशियल सोसाइटी में रह रही थीं, उसके वॉचमैन (गार्ड) शत्रुघ्न ने बताया है कि रात के करीब 10 बजे अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया था. उससे पहले रात के करीब नौ बजे उनके पति पराग त्यागी मोटरसाइकिल से सोसायटी में आए थे. तब गार्ड शत्रुघ्न ने ही गेट खोला था.
शेफाली जरीवाला के सिक्योरिटी गार्ड ने क्या-क्या बताया?
Shefali Jariwala के पति उनको लेकर बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गए थे, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को कूपर अस्पताल भेज दिया गया.

NDTV से बात करते हुए शत्रुघ्न ने बताया कि उन्होंने 26 जून की शाम को शेफाली और पराग को उनके कुत्ते के साथ सोसायटी कैंपस में देखा था. गार्ड ने आगे कहा,
घटना वाली रात से ही पुलिस सोसायटी के भीतर है. वहां मोबाइल फोरेंसिक यूनिट की दो गाड़ियां पहुंची थीं... जब शेफाली जरीवाला को अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया. वो उनका दोस्त लग रहा था. उसने हमें बताया कि शेफाली अब नहीं रहीं. जब हमने सुना तो हमें यकीन ही नहीं हुआ. मैडम को कुछ समय पहले ही देखा था, और अब वो हमारे बीच नहीं रहीं.
शेफाली के पति उनको लेकर बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गए थे, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को कूपर अस्पताल भेज दिया गया.

शेफाली जरीवाला साल 2002 में रिलीज हुए एक गाने से फेमस हुई थीं. 'कांटा लगा' गाने के वीडियो में शेफाली ने डांस किया था. ये गाना 1972 में आई फिल्म 'समाधी' के मशहूर गाने 'कांटा लगा' का रीक्रिएटेड वर्जन था.
ये भी पढ़ें: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट
अचानक निधन के बाद से शेफाली जरीवाला के एक पुराने इंटरव्यू की चर्चा हो रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वो 15 साल की थीं, तब उन्हें मिर्गी दौरा पड़ा था. जिसके बाद उनको ठीक होने में करीब 15 साल लग गए. उन्होंने कहा था.
मुझे याद है कि उस समय मुझ पर अपनी पढ़ाई में अच्छा करने का बहुत दबाव था. तनाव और चिंता से दौरे (मिर्गी के) पड़ सकते हैं. ये बातें आपस में जुड़ी हुई हैं. आपको अवसाद के कारण दौरा पड़ सकता है और इसका उलटा भी हो सकता है.
मुझे क्लास में, मंच के पास और सड़कों पर भी दौरे पड़ जाते थे, जिससे मेरा आत्मविश्वास कम हो जाता था.
उन्होंने बताया था कि मिर्गी के ही कारण, ‘कांटा लगा’ के बाद वो बहुत ज्यादा काम नहीं कर पाती थीं.
वीडियो: शेफाली शाह ने अमिताभ और शाहरुख के साथ रणवीर-Ranveer Singh, Alia Bhatt का नाम क्यों जोड़ा?