The Lallantop
Advertisement

'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट

Shefali Jariwala को कार्डियक अरेस्ट आया. पति Parag Tyagi उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया. 2002 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'Kaanta Laga' से उन्हें सफलता मिली थी.

Advertisement
Shefali Jariwala passed away suffered a cardiac arrest kaanta laga girl Parag Tyagi
शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है (फोटो: इंस्टाग्राम/शेफाली जरीवाला)
pic
सना फरज़ीन
font-size
Small
Medium
Large
28 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 07:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है (Shefali Jariwala Passed Away). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की देर रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, शेेफाली के निधन की पुष्टि होने के बाद उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है. शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता सतीश जरीवाला और माता सुनिता जरीवाला हैं. शेफाली ने 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी. हालांकि, खबर लिखे जाने तक उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिल्म क्रिटिक विक्की लालवानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके शेफाली के निधन की पुष्टि की. उन्होंने लिखा,

शेफाली जरीवाला अब नहीं रहीं. मैं पुष्टि कर सकता हूं कि ये पोस्ट करने से करीब 45 मिनट पहले उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. शेफाली को उनके पति और तीन और लोग अस्पताल ले गए थे. इस खबर की पुष्टि अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने की. जिन्होंने कहा, “शेफाली की मौत उनके लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी. उनके पति और कुछ अन्य लोग शव के साथ थे.”

उनके निधन की ख़बर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छा गई है. मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेफाली के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, 

मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली हमें छोड़कर चली गई हैं. अभी भी यकीन नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला के जीवन की पूरी कहानी यहां पढ़िए

‘कांटा लगा’ से दुनियाभर में मिली शोहरत

2002 में रिलीज हुआ आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा'. इस वीडियो में उनके डांस ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया. इस म्यूजिक वीडियो के फेमस हो जाने के बाद देश में रीमिक्स म्यूजिक के नए युग की शुरुआत हुई. दरअसल, यह गाना 1972 में आई फिल्म 'समाधी' के मशहूर गाने 'कांटा लगा' का रीक्रिएटेड वर्जन था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और संगीत दिया था आरडी बर्मन ने. 

हाल ही में TOI को दिए गए एक इंटरव्यू में जब शेफाली से पूछा गया कि ‘कांटा लगा’ गाने की सफलता के बाद उन्होंने करियर से लंबे समय तक ब्रेक क्यों ले लिया? इस पर उन्होंने बताया था कि जब वो 15 साल की थीं तो उन्हें मिर्गी के बारे में पता चला था, जिसके बाद उन्हें ठीक होने में क़रीब 15 साल लग गए.

शेफाली बिग बॉस के सीजन 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं. उन्होंने पराग त्यागी के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन 5 और सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था. शेफाली ने सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भी उन्होंने कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्टस में काम किया था. 

वीडियो: एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुश्बू पाटनी ने क्या किया जो इंटरनेट पर खूब तारीफ हो रही

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement