नफरत ना फैलाने की अपील की तो ट्रोल हुईं हिमांशी नरवाल, बचाव में उतरे KJS Dhillon
Himanshi Narwal के प्रति इस नफरत की शुरुआत पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू से हुई. जब दुख में होने के बावजूद भी हिमांशी ने मुसलमानों और कश्मीरियों के प्रति नफरत ना फैलाने की अपील की. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक गिरोह उन्हें ट्रोल करने लगा. अब हिमांशी के बचाव में लेफ्टिनेंट जनरल KJS Dhillon (रिटायर्ड) खुलकर सामने आए हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल के वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली...