The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Modi mocks INDIA bloc with 'sleepless nights' jibe Shashi Tharoor Vizhinjam port Pinarayi Vijayan

'शशि थरूर यहां बैठे हैं, इससे कई लोगों की नींद हराम होगी... ' केरल से मोदी ने 'INDIA' को चिढ़ाया

PM Modi Shashi Tharoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे में उनकी शशि थरूर के साथ गर्मजोशी एक बार फिर से झलकी. एक कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन उनके पास ही मंच पर बैठे थे. इस दौरान PM ने इशारों-इशारों में 'INDIA' गठबंधन को एक संदेश दिया.

Advertisement
PM Modi Shashi Tharoor
पीएम मोदी ने शशि थरूर के कंधे पर बंदूक रखकर INDIA ब्लॉक पर शब्दों की गोली चलाई है. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 05:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार, 2 मई को केरल में विझिनजाम इंटरनेशनल बंदरगाह (Vizhinjam port) का उद्घाटन किया. इस मौक़े पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस और INDIA ब्लॉक पर तंज कसने से ख़ुद को नहीं रोक पाए.

NDTV की ख़बर के मुताबिक़, पीएम मोदी ने शशि थरूर का नाम लेते हुए कहा कि कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद की मौजूदगी से कुछ लोगों की 'नींद में खलल' पड़ेगा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,

मैं मुख्यमंत्री (पिनाराई विजयन) से कहना चाहता हूं कि आप INDIA गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं. शशि थरूर भी यहां बैठे हैं. आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा. संदेश जहां जाना था, वहां जा चुका है.

केरल के तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम इंटरनेशनल बंदरगाह प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी का ये कॉमेंट आया. संयोग से, इस प्रोजेक्ट को अडानी ग्रुप ने विकसित किया है. जो 'क्रोनी कैपिटलिज़्म' को लेकर अक्सर INDIA ब्लॉक के निशाने पर रहा है. वैसे आज गौतम अडानी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे.

शशि थरूर कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सांसद हैं, उनकी पार्टी INDIA की एक प्रमुख सदस्य है. हालांकि, पीएम मोदी ने ये कॉमेंट मज़ाक में किया.

ये भी पढ़ें- 'खस्ताहाल दिल्ली एयरपोर्ट', शशि थरूर ने पीएम मोदी को रिसीव करते हुए क्या तंज कसा?

शशि थरूर कई बार सरकार की कई मुद्दों पर तारीफ़ कर चुके हैं. इनमें रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का रुख और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कूटनीतिक वार्ता शामिल है. हाल ही में केरल कांग्रेस के प्रमुख बनाए गए राजीव चंद्रशेखर ने थरूर को ‘कांग्रेस में कुछ समझदार लोगों में से एक’ कहा था. वही राजीव चंद्रशेखर, जो साल 2024 में तिरुवनंतपुरम सीट पर थरूर के ख़िलाफ़ चुनाव हार चुके हैं.

BJP की केरल इकाई के अध्यक्ष के रूप में चंद्रशेखर भी 2 मई को हुए इस कार्यक्रम में मौजूद थे. साथ ही, राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास और केरल के कैबिनेट मंत्रियों समेत कई अन्य सीनियर नेता भी मौजूद थे. 

बता दें, 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विझिनजाम इंटरनेशनल बंदरगाह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. भारत के सबसे बड़े बंदरगाह संचालक - अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) - ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत इस बंदरगाह को विकसित किया है.

उम्मीद है कि बंदरगाह के चालू होने से केरल ग्लोबल समुद्री नक्शे पर मजबूती से उभरेगा. अंतरराष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में भारत की भूमिका बढ़ेगी. 

वीडियो: शशि थरूर और पीयूष गोयल की साझा फोटो में उठते सवाल

Advertisement