The Lallantop

'रामदेव अपनी दुनिया में रहते हैं किसी के वश में नहीं', 'शरबत जिहाद' मामले में फिर से कोर्ट ने फटकारा

'शरबत जिहाद' विवाद मामले में Delhi High Court ने एक बार फिर से Ramdev को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने उनको अवमानना नोटिस जारी करने की भी बात कही है.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली हाईकोर्ट ने फिर से रामदेव को फटकारा है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने ‘शरबत जिहाद’ मामले में रामदेव (Ramdev) को जमकर फटकार लगाई है. योग गुरु के प्रचार स्टंट पर अपना कड़ा रुख बरकरार रखते हुए कोर्ट ने कहा कि रामदेव अपनी दुनिया में रहते हैं. और वो किसी के वश में नहीं हैं. इससे पहले कोर्ट ने उन्हें एक विज्ञापन को हटाने का आदेश दिया था. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर एक जाने माने शरबत ब्रांड को निशाना बनाया था.

Advertisement

जस्टिस अमित बंसल की अध्यक्षता वाली बेंच ने रामदेव को जाने माने शरबत ब्रांड के खिलाफ बार-बार टिप्पणी करने के लिए प्रथम दृष्टया कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया. क्योंकि उन्हें ऐसा न करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था. तब रामदेव ने सभी प्लेटफॉर्म्स से संबंधित सामग्री हटाने पर सहमति जताई थी.

लेकिन हमदर्द के वकील ने कोर्ट को बताया, 

Advertisement

पतंजलि के गुलाब शरबत का प्रचार करते हुए रामदेव ने कोर्ट के निर्देशों को उल्लंघन करते हुए फिर से आरोप लगाया कि रूह अफजा की बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग मदरसे और मस्जिद बनाने में किया जा रहा है.  

कोर्ट के निर्देशों के बावजूद 22 अप्रैल को रामदेव ने आपत्तिजनक बयान देते हुए एक नया वीडियो शेयर किया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद कोर्ट ने कहा,

 पिछले आदेश के मद्देनजर उनका हलफनामा और यह वीडियो प्रथम दृष्टया अवमानने का दायरे में आता है. और अब हम अवमानना का नोटिस जारी करेंगे. और उन्हें यहां बुलाएंगे.

Advertisement

इससे पहले कोर्ट ने रामदेव को हमदर्द के प्रोडक्ट को निशाना बनाते हुए कोई वीडियो जारी करने से रोक दिया था. कोर्ट ने कहा कि रामदेव की टिप्पणी ने उसकी अंतरात्मा को झकझोर दिया है. और ये अक्षम्य है.

ये भी पढ़ें - 'शरबत जिहाद' पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रामदेव को सुनाया, कहा- अंदर से झकझोर दिया

हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया  ने रामदेव और पतंजलि फाउंडेशन इंडिया के खिलाफ 'शरबत जिहाद' वाले बयान को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था. उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक बार फिर से रामदेव को फटकार लगाई है. 

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट की डांट के बाद रामदेव ने फिर से माफी वाला एड निकाला, इस बार बड़े साइज में! क्या लिखा?

Advertisement