The Lallantop

कानपुर में नाबालिग से गैंगरेप, यूट्यूबर गिरफ्तार, आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर फरार

Kanpur Gang Rape: पीड़िता के परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने शुरू में मामले को दबाने की कोशिश की. जब परिवार ने बताया कि इसमें पुलिसकर्मी शामिल है, तो उन्हें थाने से वापस कर दिया गया.

Advertisement
post-main-image
शिवबरन यादव को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमित कुमार मौर्य फरार है. (फोटो- इंडिया टुडे)

कानपुर के सचेंडी इलाके में 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ कथित अपहरण और गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज वारदात में एक स्थानीय यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर फिलहाल फरार है. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई भी है. मामले की जांच के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस के मुताबिक पीड़िता सोमवार, 5 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अपने घर के पास से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में अगवा कर ली गई थी. वो क्लास 7वीं तक पढ़ी है. अगवा करने के बाद आरोपी यूट्यूबर शिवबरन यादव और सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार मौर्य उसे रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान जगह पर ले गए. जहां दोनों ने लगभग दो घंटे तक पीड़िता का गैंगरेप किया. पुलिस के अनुसार बेहोशी की हालत में दोनों ने पीड़िता को उसके घर के बाहर छोड़ दिया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. FIR में सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार मौर्य और यूट्यूबर शिवबरन यादव का नाम शामिल है. शिवबरन यादव को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमित कुमार मौर्य फरार है. पुलिस ने उसके पकड़ने के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित की हैं. अपराध में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार भी सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार की है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया,

Advertisement

“6 जनवरी 2026 को कानपुर के थाना सचेंडी क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के परिजनों ने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बच्ची के रेप की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और जांच के दौरान पीड़िता के बयान, मेडिकल परीक्षण तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों के नाम सामने आए. पत्रकार (यूट्यूबर) शिवबरन यादव और उप-निरीक्षक अमित कुमार मौर्य. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिवबरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उप-निरीक्षक अमित कुमार मौर्य को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं. इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी सचेंडी द्वारा घटना की जानकारी समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को न देने तथा अभियोग को उचित धाराओं में दर्ज न करने के कारण गंभीर लापरवाही पाई गई, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.”

x
कानपुर पुलिस की बयान.

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने शुरू में मामले को दबाने की कोशिश की. जब परिवार ने बताया कि इसमें पुलिसकर्मी शामिल है, तो उन्हें थाने से वापस कर दिया गया. परिवार का कहना है कि पुलिस ने लड़की का मोबाइल भी छीन लिया और तब तक घर वापस नहीं आने दिया, जब तक उसका कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हो गया.

इस मामले में सचेंडी थाने के तत्कालीन प्रभारी विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने शुरू में पॉक्सो एक्ट (बाल यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत केस दर्ज नहीं किया और रिकॉर्ड में गलत तथ्य दर्ज किए. उनकी जगह अब दीनानाथ मिश्रा को थाने का प्रभारी बनाया गया है.

Advertisement

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने डीसीपी (वेस्ट) दिनेश चंद्र त्रिपाठी को हटा दिया गया है. आयुक्त ने कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ चल रही है और दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

वीडियो: राजकोट में 7 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement