The Lallantop

'AI हमारे 40 प्रतिशत काम करेगा', OpenAI वाले सैम ऑल्टमैन ने बड़ा दावा कर दिया

सैम ऑल्टमैन ने कहा 30-40 प्रतिशत काम निकट भविष्य में AI पूरे करेगा.

Advertisement
post-main-image
सैम ऑल्टमैन ने AI को लेकर किया दावा. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हमारे जीवन को आसान बनाती है या अंततः इससे हमारी नौकरियां चली जाएंगी?’ इस बात पर रस्साकशी जारी है. अब इस पर OpenAI ChatGPT के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि AI इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि हम उसे जल्द ही मशीनों को इंसानों से आगे निकलते हुए देख सकते हैं. सैम ऑल्टमैन के मुताबिक, टेक्नोलॉजी में तेजी से प्रगति के साथ ‘सुपर इंटेलिजेंस’ आज हमारे द्वारा किए जाने वाले लगभग 40 प्रतिशत कामों की जगह ले सकता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जर्मन न्यूजपेपर डाइ वेल्ट के साथ एक इंटरव्यू में सैम ऑल्टमैन ने कई विषयों पर चर्चा की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि सुपरइंटेलिजेंस या AGI, कब ‘सभी पहलुओं में इंसानों से ज्यादा स्मार्ट’ होगा. जवाब में उन्होंने कहा,

GPT 5 पहले से ही मुझसे और बहुत से लोगों से ज्यादा स्मार्ट है. AGI इस दशक के अंत से पहले आ सकता है. अगर हमारे पास 2030 तक ऐसे मॉडल नहीं होंगे, जो असाधारण रूप से सक्षम हों और ऐसे काम कर सकें जो हम खुद नहीं कर सकते, तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा.

Advertisement

इंटरव्यूवर जान फिलिप बर्गार्ड ने ऑल्टमैन से ये भी पूछा कि निकट भविष्य में आज की कितनी प्रतिशत नौकरियां गायब होने की संभावना है. सैम ऑल्टमैन ने जवाब दिया,

मुझे लगता है कि नौकरियों के प्रतिशत के बारे में नहीं, बल्कि कामों के प्रतिशत के बारे में बात करना जरूरी है. मैं आसानी से एक ऐसी दुनिया की कल्पना कर सकता हूं, जहां आज अर्थव्यवस्था में होने वाले 30-40 प्रतिशत काम निकट भविष्य में AI द्वारा पूरे किए जाएंगे.

ऑल्टमैन से ये भी पूछा गया कि क्या वो AI रिसर्चर एलीजर युडकोव्स्की के विचार से सहमत हैं, जो मानते हैं कि सुपरइंटेलिजेंस और इंसानों के बीच का रिश्ता इंसानों और चींटियों के बीच के रिश्ते जैसा होगा. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि AGI इंसानों के साथ एक ‘प्यार करने वाले माता-पिता’ की तरह व्यवहार करेगा.

Advertisement

सैम ऑल्टमैन अक्सर लोगों को याद दिलाते रहे हैं कि तकनीक ने हमेशा काम को नया रूप दिया है. लेकिन इस बार, ये बदलाव और तेज हो सकता है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से नए तरह के काम सामने आएंगे, जबकि कुछ गायब हो जाएंगे.

वीडियो: "पूरी AI इंडस्ट्री हिल जाती..." ChatGPT के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की मां ने क्या दावे किए?

Advertisement