The Lallantop

घर में घुसा और मां के सामने पांच साल के बच्चे का गला काट दिया, फिर भीड़ ने आरोपी को भी नहीं छोड़ा

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने आरोपी को पहले कभी नहीं देखा था. वह घर में घुसा और सीधे बच्चे पर हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
आरोपी ने मां के सामने पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश के धार जिले में कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर एक व्यक्ति ने मां के सामने पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी. बच्चा घर में खेल रहा था. इस दौरान आरोपी आया और बिना किसी से बात किए घर में घुस गया. इसके बाद घर में रखे फावड़े से बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया. आरोपी इसके बाद भी मासूम पर हमला करता रहा, जिससे बच्चे का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मामला धार जिले के आली गांव का है. गुरुवार सुबह बच्चा अपनी मां के साथ घर में खेल रहा था. इस दौरान 25 साल का महेश वहां पहुंचा और कालू सिंह के घर में घुस गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने आरोपी को पहले कभी नहीं देखा था. वह बच्चे पर मां के सामने हमला कर दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना में बच्चे की मां ने उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान वह भी घायल हो गई. घटना के दौरान चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. तब आरोपी घटनास्थल से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की. पुलिस तुरंत महेश को अस्पताल के लिए लेकर गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी अलीराजपुर जिले के जोबट बागड़ी का रहने वाला था. उसके परिवार ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर था. वहीं, पिछले तीन-चार दिन से वह घर से लापता था. पुलिस के मुताबिक, इस घटना से पहले उसने एक दुकान से सामान चुराने की भी कोशिश की थी.

धार के SP मयंक अवस्थी ने बताया कि हत्या की यह घटना बहुत ही गंभीर थी. वहीं आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. इसके कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चलेगी. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्थिर था. उन्होंने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

वीडियो: मथुरा में बच्चे की हत्या कर फेक SC ST एक्ट लगा पड़ोसी को फंसाया

Advertisement