मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के आरोप में 30 साल के ‘मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद’ (Saif Ali Khan Attacker) को गिरफ्तार किया है. सैफ पर 15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात को चाकू से हमला हुआ था. रिपोर्ट है कि हमले के 38 घंटे बाद आरोपी शरीफुल ने बांग्लादेश के झालोकाथी में अपने पिता को फोन किया था. शरीफुल के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि शरीफुल ने कहा कि उसने अपने पिता के बैंक खाते में 10,000 टका (लगभग 7,092 रुपये) ट्रांसफर कर दिए हैं. उसने ये भी कहा कि उसके पास 3,000 रुपये बचे हैं, जो अगले कुछ दिनों के खाने-पीने के लिए काफी है.
सैफ पर हमले के बाद शरीफुल ने किया था बांग्लादेश फोन, हुई थी पैसों की बात, पिता ने सब कहानी बताई
Saif Ali Khan Case: आरोपी के पिता एक जूट कंपनी में क्लर्क का काम करते हैं. फोन कॉल के कुछ दिनों बाद उन्होंने देखा कि उनके बेटे की तस्वीर सारे चैनलों पर सोशल मीडिया पर है.

आरोपी के पिता रुहुल एक जूट कंपनी में क्लर्क का काम करते हैं. फोन कॉल के कुछ दिनों बाद उन्होंने देखा कि उनके बेटे की तस्वीर सारे चैनलों और सोशल मीडिया पर है. उन्होंने बताया कि ये सब देखकर उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ क्योंकि उन्हें पैसों की समस्या नहीं है. और इस तरह के क्राइम के बारे में वो सोच भी नहीं सकते.
54 साल रुहुल ने इस बात पर चिंता जताई कि वो शरीफुल के लिए कानूनी सहायता कैसे हासिल करेंगे, क्योंकि आरोपी अपने पिता से हजारों किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान को मिला 35 लाख का मेडिक्लेम, डॉक्टर ने सवाल उठा दिया
अवैध तरीके से आया भारतउन्होंने बताया कि शरीफुल ने 10वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया था. बेहतर नौकरी की तलाश में उसने अप्रैल 2023 में बांग्लादेश छोड़ दिया. एक एजेंट के माध्यम से वो अवैध तरीके से भारत आ गया. राजबरिया गांव में शरीफुल पिछले छह सालों से अपनी मोटरसाइकिल पर लोगों को लाने-ले जाने का काम करके अपना गुजारा कर रहा था.
रुहुल ने आगे कहा कि बांग्लादेश में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता के कारण, शरीफुल को यहां अपना भविष्य अंधेरे में दिखता था. इसलिए उसने एक बिचौलिए से मदद ली और बिना कानूनी दस्तावेज के ही भारत आ गया. उन्होंने दावा किया कि शरीफुल नौकरी करके पर्याप्त पैसे कमाना और भारत से बाहर जाना चाहता था.
रुहुल ने दावा किया कि मुंबई आने से पहले उनके बेटे ने पश्चिम बंगाल के एक होटल में करीब एक महीने तक काम किया था. मुंबई में भी उसने कई रेस्टोरेंट में काम किया और वहां रुका भी.
शरीफुल अपने परिवार के साथ नियमित संपर्क में था. उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो भाई-बहन हैं.
अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं Saif Ali Khanहमले के बाद लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ के शरीर में 6 घाव थे. चाकू का एक हिस्सा उनके शरीर में रह गया था जिसे ऑपरेशन के बाद निकाला गया. फिलहाल सैफ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आरोपी शरीफुल पुलिस हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है.
वीडियो: सैफ अली खान ने अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को गले लगाकर क्या कहा?