The Lallantop

ट्रेन पकड़ी, फिर ईयरफोन खरीदा... सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध का एक और फुटेज

पुलिस को शक है कि Saif Ali Khan पर हमला करने वाला संदिग्ध बांद्रा स्टेशन पर लोकल ट्रेन में चढ़ा और दूसरे इलाके में चला गया. एक फुटेज में उसको ईयरफोन खरीदते भी देखा गया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस कई रेलवे स्टेशनों के CCTV फुटेज को खंगाल रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
मुस्तफा शेख

मुबंई पुलिस की टीम सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacker) पर हमला करने वाले को तलाश कर रही है. इस बीच संदिग्ध के कई CCTV फुटेज सामने आए हैं. पहला फुटेज सैफ की बिल्डिंग में सीढ़ी के पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था. पुलिस को शक है कि वहां से निकलने के बाद उसने अपनी शर्ट बदली, जिससे अधिकारियों को गुमराह किया जा सके. एक दूसरे फुटेज में संदिग्ध को एक दुकान से ईयरफोन खरीदते देखा गया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फुटेज में संदिग्ध को नीले रंग की शर्ट पहने देखा जा सकता है. उसकी पीठ पर काले रंग का बैग लटका है. हमले वाले दिन के फुटेज में संदिग्ध ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी. 

ऐसा ही एक फुटेज सतगुरु शरण बिल्डिंग की छठी मंजिल का है. इसमें संदिग्ध को नंगे पांव सीढ़ियों पर चढ़ते देखा गया. आशंका जताई गई है कि वो लगातार अपनी जगह बदल रहा है. उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास भी देखा गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सैफ को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को लग रहा था दंगे का डर, उस रात की एक-एक बात पता चली है

पुलिस ने आशंका जताई है कि संदिग्ध बांद्रा स्टेशन पर लोकल ट्रेन पर चढ़ा और दूसरे इलाके में चला गया. शहर के कई रेलवे स्टेशनों के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. FIR में बताया गया है कि हमलावर सैफ के बेटे के कमरे में पहुंच गया था. हाउस हेल्प के शोर मचाने पर सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर बाहर निकले.

इसके बाद हमलावर से सैफ की बहस हुई. फिर उसने बॉलीवुड एक्टर पर चाकू से हमला किया. सैफ को 6 घाव लगे. उन्हें ऑटो से लीलावती अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके उनके शरीर से एक नुकीली चीज को बाहर निकाला. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि सैफ का सफेद कमीज खून से सना हुआ था. 

Advertisement

इस हमले में घर की एक हाउस हेल्प को भी मामूली चोट लगी थी. उनका भी इलाज कराया गया. पुलिस ने उस बिल्डिंग में काम करने वाले कई कर्मचारियों से पूछताछ की है.

करीना कपूर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सैफ ने घर की महिलाओं और बच्चों को बचाया. हमले के समय महिलाओं और बच्चों को 12वीं मंजिल पर भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. 

वीडियो: सैफ अली खान को अटैक के बाद ऑटो से हॉस्पिटल ले जाया गया, देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

Advertisement