The Lallantop

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध पकड़ा गया

Saif Ali Khan मामले में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस को शक है कि ये वही व्यक्ति है जिसको CCTV फुटेज में देखा गया था. शक ये भी है कि इसी संदिग्ध व्यक्ति ने Shahrukh Khan के घर की रेकी भी की थी.

post-main-image
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
दीपेश त्रिपाठी

सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ था. पुलिस की कई टीम हमलावर की तलाश कर रही थी. 17 जनवरी को मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध (Saif Ali Khan Attacker Detained) को पकड़ा है. पुलिस को शक है कि ये वही व्यक्ति है जिसको सैफ अली खान के घर की सीढ़ी के पास लगे CCTV फुटेज में देखा गया था. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, पुलिस को ये भी शक है कि इसी व्यक्ति ने शाहरूख खान के घर 'मन्नत' की रेकी की थी.

मुंबई पुलिस ने इस मामले को स्पष्ट किया है कि अभी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. और वो घर फोड़ी (हाउस ब्रेकिंग) का आरोपी है. ये भी बताया है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन ने संदिग्ध को जब पकड़ा, तब वो एक बिल्डिंग में छुपकर बैठा था. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने अभी लोकेशन की जानकारी नहीं दी है.

Shahrukh Khan के घर की रेकी की

पुलिस का कहना है कि 14 जनवरी को एक शख्स ने शाहरुख खान के घर की रेकी की थी. उनके घर मन्नत के पास के रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाई गई थी. और फिर घर के अंदर देखने की कोशिश की थी. 

पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सैफ के घर के CCTV के फुटेज से उस व्यक्ति की कद-काठी का मिलान किया गया. दोनों एक जैसे ही लग रहे हैं. पुलिस ने शंका जाहिर की है कि दोनों मामले में इसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है. हालांकि, घर की रेकी के मामले में शाहरुख की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इसके बावजूद पुलिस ने इसको गंभीरता से लिया है.

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि पुलिस को ये भी शक है रेकी मामले में शख्स अकेला नहीं था. क्योंकि लोहे की सीढ़ी को अकेले उठाना मुश्किल है. संभावन जताई जा रही है कि इस मामले में कम से कम दो या तीन लोग शामिल थे.

सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस की एक टीम शाहरुख खान के घर गई थी और रेकी मामले की छानबीन कर रही थी. 

Saif Ali Khan खतरे से बाहर हैं

सैफ अली खान का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है. चाकू से हमले में उनके शरीर पर 6 घाव आए थे. ऑपरेशन करके उनके शरीर से नुकीली चीज को बाहर निकाला गया. हमलावर सैफ के बच्चों के कमरे तक पहुंच गया था. बॉलीवुड एक्टर से उसकी हाथापाई हुई थी.

वीडियो: सैफ अली खान अटैक पर FIR में क्या लिखा?