The Lallantop

बिहार के रिजल्ट पर रॉबर्ट वाड्रा को डाउट, बोले- 'ठीक से नहीं हुआ चुनाव, फिर से कराओ'

Robert Vadra ने कहा कि कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता Rahul Gandhi अगले कुछ दिन तक लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने दावा किया कि युवा राहुल गांधी के साथ जुड़ेंगे और 'लोकतंत्र बचाने के लिए अभियान' शुरू किया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है (PHOTO-India Today)

बिजनेसमैन और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadrw) ने बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) के नतीजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव 'सही तरीके' से नहीं करवाए गए. उन्होंने चुनाव दोबारा कराने की मांग की. दो दिनों की धार्मिक यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि चुनाव आयोग से लोगों का अब भरोसा उठ गया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कि जनता बिहार के चुनाव परिणाम से खुश नहीं है. उन्होंने एनडीए का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने उसकी मदद की है और ये नतीजे उसी मदद का परिणाम हैं. NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाड्रा ने कहा,

बिहार के लोग नतीजों से खुश नहीं हैं. जो कुछ भी हुआ वो चुनाव आयोग की मदद से हुआ. बिहार में फिर से चुनाव होने चाहिए. 

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्हें अपने परिवार के लोगों (राहुल और प्रियंका) पर भरोसा है. उन्होंने दावा किया कि युवा राहुल गांधी के साथ जुड़ेंगे और 'लोकतंत्र बचाने के लिए अभियान' शुरू किया जाएगा. आजतक से बात करते हुए वाड्रा ने कहा कि देश के युवाओं में मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी है और वे बदलाव चाहते हैं.  

दिग्विजय सिंह ने भी उठाए सवाल

वाड्रा के अलावा कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी बिहार चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए. रविवार, 16 नवंबर को मध्य प्रदेश के गुना में दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिहार के नतीजे उत्तर कोरिया, रूस और चीन के चुनावों की तरह हैं, क्योंकि वोट ज्यादातर एक ही पार्टी को गए हैं. उन्होंने दावा किया कि 62 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए और 20 लाख नए नाम जोड़े गए. लेकिन चुनाव आयोग ने कभी यह खुलासा नहीं किया कि किसके नाम हटाए गए या जोड़े गए. 

सिंह ने दो दिन पहले भी इसी तरह के आरोप लगाए थे और जोर देकर कहा था कि अगर एनडीए 140 सीटों से ज्यादा जीतता है तो यह सिर्फ ईवीएम में हेराफेरी और मतदाता सूचियों में हेराफेरी की वजह से हो सकता है.

Advertisement
बिहार में हुई है NDA की प्रचंड जीत

बिहार में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 243 सीटों में से 202 सीटें जीती हैं. बीजेपी को 89 और जेडीयू को 85 सीटें मिलीं हैं. वहीं महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों सिमट गया. इस परिणाम के बाद कांग्रेस, आरजेडी समेत अन्य दलों ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. 

वीडियो: राजधानी: चुनाव आयोग पर भड़के तेजस्वी यादव, वजह क्या है?

Advertisement