The Lallantop

'BJP नहीं तय कर सकती कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं', चिराग के इस बयान के सियासी मायने क्या?

चिराग पासवान, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA का हिस्सा हैं. उनकी पार्टी के पास लोकसभा में पांच सांसद हैं और वे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भी हैं. लेकिन अब वह बिहार लौटने की बात कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री है. (India Today)

केंद्रीय मंत्री लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'मैं निश्चित तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं. मैं लड़ूंगा या नहीं, यह पार्टी तय करेगी.'

चिराग ने चुनाव लड़ने की इच्छा तो जताई ही, साथ ही एक बयान ऐसा दिया है जो बीजेपी को खासा पसंद नहीं आएगा. उन्होंने कहा,

Advertisement

“मैं BJP के साथ गठबंधन में हूं... लेकिन यह तय करना कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं, BJP के हाथ में नहीं है. और मुझे नहीं लगता कि बिहार चुनाव लड़ने से गठबंधन में कोई खटास आएगी.”

कुछ दिनों से चिराग पासवान और उनकी पार्टी की तरफ से ऐसी बयानबाजी चल रही थी कि वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उनकी पार्टी के नेता तो उन्हें बिहार का भविष्य भी बता चुके हैं. लेकिन उनके ताज़ा बयान में उन्होंने काफी कुछ स्पष्ट कह दिया है. चिराग ने कहा कि

“जब मैं कहता हूं कि अंतिम फैसला पार्टी लेगी, तो मेरा मतलब है कि पार्टी को तय करना है कि इससे हमें फायदा होगा या नहीं. लेकिन मैं जरूर बिहार जाना चाहता हूं.”

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक चिराग ने इसी महीने यह भी कहा था कि वह “बिहार और वहां की जनता के लिए चुनाव लड़ेंगे... और अपने पिता के सपनों को पूरा करेंगे.”

चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA का हिस्सा हैं. उनकी पार्टी के पास लोकसभा में पांच सांसद हैं और वे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भी हैं. लेकिन अब वह बिहार लौटने की बात कर रहे हैं. बीजेपी तो असहज है ही, जेडीयू को ये बात ज्यादा परेशान कर सकती है.

जेडीयू की नाराजगी की जड़ें 2020 के चुनाव में हैं, जब चिराग पासवान ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान बताया और नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पार्टी ने जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे जिससे नीतीश की पार्टी को कई सीटों का नुकसान हुआ. राजनीतिक हल्कों में इस तरह की भी चर्चा रहती है कि चिराग ने यह सब बीजेपी के इशारे पर किया.

लेकिन इस बार चिराग खुद ही मैदान में उतरने के मूड में हैं. उन्होंने कहा कि अगर BJP, जेडीयू और LJP मिलकर चुनाव लड़ें, तो अच्छा नतीजा आ सकता है.

वीडियो: चिराग पासवान ने NDA नेताओं पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए क्या कहा?

Advertisement