The Lallantop

कलेक्ट्रेट ऑफिस में महिला प्रधान ने बड़े अधिकारी को मारी चप्पल, बोली- 'तुझे बाहर से उठवाऊंगी'

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव कलेक्ट्रेट ऑफिस से लौट रहे थे. आरोप है कि इस दौरान कोटकासिम की प्रधान विनोद कुमारी सागवान ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement
post-main-image
एक महिला ग्राम प्रधान ने ACEO की चप्पल से पिटाई कर दी. (तस्वीर-X)

राजस्थान के अलवर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला ग्राम प्रधान ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ACEO) पर चप्पल चला दी. ACEO सरकारी काम से कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान अचानक उन पर हमला हो गया. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना सोमवार, 21 अप्रैल की है. इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव कलेक्ट्रेट ऑफिस से लौट रहे थे. आरोप है कि इस दौरान कोटकासिम की प्रधान विनोद कुमारी सागवान ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. अधिकारी ने आरोप लगाया कि प्रधान ने अचानक आकर उन पर चप्पल मारी. इसके बाद धमकियां देते हुए कहा, ‘तुझे बाहर निकलते ही उठवाऊंगी.’ इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया.

रिपोर्ट के मुताबिक ACEO ने आरोप लगाया कि प्रधान ने अपने मोबाइल से फोटो लेकर बाहर खड़े लोगों को भेजा. इसके बाद  कहा, ‘इसे गाड़ी में डाल लो और मार दो.’ अधिकारी ने इस घटना को सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला बताया.

Advertisement

इसके बाद ACEO संजय यादव खैरथल थाने पहुंचे. वहां ACP राजेंद्र सिंह निर्वाण को लिखित शिकायत देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. इस पर ACP राजेंद्र सिंह निर्वाण ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए खैरथल थाना अधिकारी राकेश कुमार मीणा को मामले की जांच सौप दी. मामले में पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने बताया कि ACEO संजय कुमार यादव और प्रधान के बीच पुराना विवाद चल रहा था. जिला परिषद की बैठक के दौरान दोनों के बीच चल रहे विवाद को शांत करवा दिया गया था. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से माफी भी मांग ली थी. लेकिन बैठक के बाद अचानक प्रधान ने ACEO पर चप्पल से हमला कर दिया. इसके बाद बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया गया. दोनों पहले से फोन पर कहासुनी का आरोप लगा रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्रधान गंभीर आरोप लगा रही थीं.

वीडियो: असम के पूर्व सीएम की बेटी ने अपने ड्राइवर को चप्पल से पीटा, कहानी क्या पता चली?

Advertisement

Advertisement