The Lallantop

आत्महत्या की धमकी देने वाले BLO को BJP विधायक बालमुकुंद ने 'कांग्रेस का आदमी' बताया

राजस्थान के वायरल बीएलओ कीर्ति कुमार के बारे में भाजपा विधायक बालमुकुंद ने कहा कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. एक वीडियो में कीर्ति कुमार कहते दिख रहे हैं कि वह कलेक्टर के सामने जाकर आत्महत्या कर लेंगे.

Advertisement
post-main-image
भाजपा विधायक बालमुकुंद (बायें) ने वायरल बीएलओ (दायें) को कांग्रेसी बताया है (india today)

राजस्थान के एक BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कलेक्टर के सामने आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी नेता ‘मुस्लिम वोटर्स के नाम’ काटने के लिए BLO पर ‘अनावश्यक दबाव’ बना रहे हैं. इसी बीच भाजपा के हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद ने आरोप लगाया कि जिस कीर्ति कुमार नाम के BLO का वीडियो वायरल हो रहा है, वो ‘कांग्रेस के आदमी’ हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बालमुकुंद ने कहा कि कीर्ति कुमार के पुराने रिकॉर्ड को खंगालना चाहिए. वो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. बीजेपी विधायक ने कहा, 

कीर्ति कुमार ने ही वो वीडियो बनवाया था और यह भी तय किया कि वो वायरल हो जाएं. वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं. 

Advertisement

बालमुकुंद उसी विधानसभा से विधायक हैं, जिसमें कीर्ति कुमार का बूथ आता है. बीते दिनों कीर्ति कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह वार्ड नंबर 13 के पार्षद सुरेश सैनी से फोन पर बात कर रहे थे. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जयसिंहपुरा खोर इलाके से तकरीबन 467 नाम हटाने के लिए आवेदन किया था. इसी पर दोनों की फोन पर बात हो रही थी. नाम काटने को लेकर कथित दबाव से कीर्ति भड़क गए और कलेक्टर के दफ्तर में जाकर आत्महत्या की धमकी दे दी. 

हालांकि, सैनी का दावा है कि उन्होंने कलेक्टर ऑफिस में चुनावी लिस्ट में फर्जी वोटरों की मौजूदगी के बारे में शिकायत की थी. कीर्ति कुमार ने ही उन्हें फोन किया था.

हालांकि, कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के नेता एससी-एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के वोटर्स के नाम हटाने के लिए BLO पर अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह कछरियावास ने कहा कि भाजपा नेता बीएल संतोष ने जयपुर में एक मीटिंग की थी. इसमें SIR के दौरान ‘एससी-एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के नाम हटाने को लेकर रणनीति बनाई गई’ थी. 

Advertisement

वीडियो: महाराष्ट्र चुनावों में राज ठाकरे ने लगाए धांधली के आरोप, CM Fadnavis क्या बोले?

Advertisement