The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Wall Collapses Due To Heavy Rain Vasant Vihar 2 Boys Death Kalkaji Tree Fall One Death

दिल्ली में भारी बारिश के बाद दीवार गिरी, पास ही बैठे 9 और 10 साल के दो बच्चों की मौत

Delhi Heavy Rain: इससे पहले दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक बड़ा सा पुराना नीम का पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गया. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई.

Advertisement
wall collapses due to heavy rain in Delhi
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक दीवार गिरने से दो लड़कों की मौत हो गई. (फोटो- ANI)
pic
हरीश
14 अगस्त 2025 (Published: 11:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की राजधानी दिल्ली में आज, 14 अगस्त को भारी बारिश के चलते हुए दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. वसंत विहार इलाके में एक दीवार गिरने से 9 और 10 साल के दो लड़कों की मौत हो गई. जबकि कालकाजी इलाके में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक युवती घायल हो गई.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में दीवार गिरने की घटना शाम करीब साढ़े चार बजे घटी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हनुमान मंदिर के पास गिरी ये दीवार दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की थी. मृतक बच्चे 9 और 10 साल की उम्र के बिहार के मधुबनी और बेगूसराय के रहने वाले थे. उन्हें मलबे से निकालकर पीसीआर वैन से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि जब दीवार गिरी तब बच्चे उससे सटे सीढ़ियों पर बैठे थे. आपदा प्रबंधन टीमें और DDA के अधिकारी मलबा हटाने में लगे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.

इससे पहले दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक बड़ा सा पुराना नीम का पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गया. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई. घटना सुबह करीब 9.50 बजे बी-ब्लॉक में हुई. 50 साल के सुधीर कुमार और उनकी 22 साल की बेटी प्रिया मोटरसाइकिल पर सवार थे. ये दोनों पेड़ के नीचे दब गए.

दोनों को गंभीर हालत में सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. लेकिन सुधीर कुमार की जान नहीं बच सकी. प्रिया की हड्डी में फ्रैक्टर हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.

आतिशी ने उठाए सवाल

बारिश से जुड़ी इन मौतों पर AAP नेता और दिल्ली की पूर्व-मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के PWD मंत्री परवेश वर्मा के इस्तीफे की मांग की है. आतिशी ने परवेश वर्मा को इन मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया और BJP सरकार पर मानसून की तैयारी करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूछा,

ये पहली ऐसी मौत नहीं है. बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

आतिशी ने आरोप लगाया कि बारिश से पहले कोई तैयारी नहीं की गई थी. जिसके कारण बड़े पैमाने पर जलभराव हुआ, पेड़ गिर गए और वाहन अंडरपास में फंस गए. प्रवेश वर्मा को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफ़ा देना चाहिए. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अगर परवेश इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को उन्हें पद से हटा देना चाहिए.

वीडियो: कुछ घंटे की बारिश में ही नदी बन गई दिल्ली-गुरुग्राम की सड़कें

Advertisement