ट्रैफिक से बचने के लिए निकाला गजब जुगाड़, चंद मिनटों में उड़कर पहुंचा एग्जाम सेंटर! वीडियो वायरल
Viral Video: एग्जाम सेंटर पसारनी गांव में था. समर्थ से लगभग 15 किमी दूर. वह जानता था कि ट्रैफिक के चलते सेंटर तक पहुंचने में उसे कम-से-कम आधे घंटे से ज्यादा लगेगा. ऐसे में उसने एक गजब की तरकीब निकाली.

महाराष्ट्र का रहने वाला समर्थ महांगडे, सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा में है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट का एक गजब का तरीका अपनाते हुए दिख रहा है. दरअसल, समर्थ एग्जाम देने के लिए लेट हो रहा था. उसके पास सेंटर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15-20 मिनट ही बचे हुए थे और एग्जाम सेंटर था- 15 किमी दूर. ऐसे में समर्थ को कोई चमत्कार ही बचा सकता था. तभी उसके दिमाग में एक आइडिया कौंधा और उसने ‘ना आव देखा ना ताव’. फौरन पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया और पहुंच गया एग्जाम सेंटर. कैसे? बताते हैं.
क्या है पूरा मामला?TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के वाई तालुका के पासरानी गांव के रहने वाला समर्थ महांगडे, बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है. एग्जाम के दिन समर्थ पंचगनी में था. तभी अचानक दोस्त का फोन आया और उसने बताया कि जो एग्जाम यूनिवर्सिटी ने स्थगित कर दिया था, वो आज है. समर्थ को इसकी जानकारी नहीं थी. उसे तुरंत घबराहट होने लगी. एग्जाम सेंटर पसारनी गांव में था, जो खड़ी और घुमावदार पसारनी घाटी के तल पर था. समर्थ से लगभग 15 किमी दूर. वह जानता था कि ट्रैफिक के चलते सेंटर तक पहुंचने में उसे कम-से-कम आधे घंटे से ज्यादा लगेगा. ऐसे में उसने एक गजब की तरकीब निकाली.
ये भी पढ़ें: पहाड़ पर करने गए थे कैंपिंग, लाइटर ले जाना भूल गए; फिर 'ऊपर वाले' ने सुन ली
स्कूल के मैदान में सॉफ्ट लैंडिंगसमर्थ फौरन पैराग्लाइडिंग ट्रैनर और एक्सपर्ट गोविंद येवाले के पास पहुंचे. जिन्होंने समस्या का समाधान निकाला और ट्रैफिक के ऊपर उड़ान भरने की व्यवस्था की. समर्थ ने सीटबेल्ट बांधी और थोड़ी ही देर में दौड़ते हुए दोनों ने एक ऊंची चट्टान से छलांग लगा दी. कुछ ही देर में धरती नीचे छूट गई और दोनों आसमान की ऊंचाइयों में पहुंच गए. पायलट गोविंद येवाले ने कुशलता से ग्लाइडर को बैलेंस किया और समर्थ के स्कूल के मैदान में सॉफ्ट लैंडिंग की. इसके बाद समर्थ तुरंत क्लास की तरफ दौड़ा. क्वेश्चन पेपर बांटे जाने से पहले ही वह क्लास में पहुंच गया और उसने अपना एग्जाम दिया.
मामला सामने आने पर सतारा के SP समीर शेख ने भी समर्थ की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक निष्ठावान छात्र के लिए, हर सेकंड मायने रखता था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग समर्थ की लगन और मेहनत के साथ-साथ गोविंद येवाले की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो: पैराग्लाइडिंग वाले वायरल वीडियो के लड़के की डर की असली वजह ये है