The Lallantop

जेल से बाहर आए अनंत सिंह, बताया इस बार किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

Mokama के पूर्व विधायक Anant Singh ने जेल से बाहर आते ही बड़ा एलान कर दिया है. फिलहाल अनंत सिंह की पत्नी Neelam Devi देवी राजद से मोकामा की विधायक हैं.

Advertisement
post-main-image
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ गए हैं. (इंडिया टुडे)

बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को जमानत मिल गई है. बेऊर जेल से बाहर आते ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अनंत सिंह ने बताया कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल उनकी पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) राजद से मोकामा से विधायक हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोनू-मोनू गोलीकांड मामले में जेल में बंद अनंत सिंह बाहर आते ही नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. उन्होंने कहा,

 नीतीश कुमार ने बिहार में काफी काम किया है. और वो अभी अगले 25 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. क्योंकि राजद के आने पर बिहार में हो रहे विकास के सारे काम बंद हो जाएंगे.

Advertisement

आजतक से बातचीत में अनंत सिंह ने बताया कि वह अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र मोकामा से ही 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि वह जदयू के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन फिलहाल इस बारे में उनकी नीतीश कुमार से कोई बात नहीं हुई है.

तेजस्वी को 15 सीट भी नहीं आएंगी

नीतीश कुमार की शान में कसीदे पढ़ने वाले अनंत सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ भी आता जाता नहीं है. वह बेवजह युवा बनकर बिहार में घूम रहे हैं. तेजस्वी यादव को चुनाव में 15 सीट भी नहीं मिलेंगी.

किस लिए जेल गए थे?

इस साल 22 जनवरी को अनंत सिंह और मोकामा के कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू के गैंग की भिड़ंत हो गई थी. दोनों पक्षों के बीच लगभग 70 राउंड गोलीबारी हुई थी. इस मामले में अनंत सिंह के खिलाफ दो केस दर्ज किए गए थे. जिसके बाद पूर्व विधायक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इस गोलीबारी से जुड़े एक मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी. और अब दूसरे केस में जमानत मिलने के बाद वो जेल से रिहा हुए.

Advertisement

ये भी पढ़ें - अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंगवार की असली कहानी ये रही, जो किसी ने नहीं बताई

विधायकी जाने पर नीलम देवी विधायक बनी थीं

अनंत सिंह को जून 2022 में पटना की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने एके-47 मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. उस वक्त अनंत सिंह राजद के टिकट पर मोकामा से विधायक थे. सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायकी रद्द हो गई थी. 

इसके कुछ महीने बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी राजद के टिकट पर विधायक बनी थीं. लेकिन साल 2024 में सत्ता बदलने के बाद नीलम देवी बागी हो गईं. और उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को समर्थन दिया था. वहीं पिछले साल अगस्त में पटना हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में एके-47 केस में अनंत सिंह को बरी कर दिया गया. ऐसे में अब उनके चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया.

वीडियो: सोनू-मोनू गैंग के हमले वाले दिन क्या हुआ,अनंत सिंह ने सब बता दिया

Advertisement