The Lallantop

राजस्थान में युवा कांग्रेस नेता की हत्या, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और डोटासरा ने राज्य सरकार को घेरा

राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह राजपूत पर कुछ हमलावरों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री Ashok Gehlot और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी मौत को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है.

post-main-image
भूपेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक थे. (इंडिया टुडे)

राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sharma) पर निशाना साधा और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

वहीं, राजस्थान पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में 11 मार्च को बदमाशों ने युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह राजपूत की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने राजाखेड़ा पंचायत समिति के मुख्य गेट पर घेरकर भूपेंद्र पर हमला किया. हमले के बाद, हमलावरों ने उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद, परिजन भूपेंद्र को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया गया. 12 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भूपेंद्र सिंह के परिवार के प्रति संवेदना जताई और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

हमारे कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई. पूरे प्रदेश में मारपीट, गुंडागर्दी और हत्या अब आम हो चुकी है. प्रदेशवासी बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं. पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए.

rfrffreerf
एक्स ग्रैब

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

राजस्थान में फैले गुंडाराज ने परिवार के इकलौते चिराग, राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की जान ले ली. इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. भूपेंद्र की मृत्यु बेहद दुखद है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. न्याय की लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें - संभल में होली के एक दिन पहले सुरक्षा चाक चौबंद, इस वक्त पर होगी जुमे की नमाज

पुलिस सर्च अभियान चला रही है

राजाखेड़ा थाना के पुलिस स्टेशन ऑफिसर रामकिशन यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों और भूपेंद्र के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी. इसी कहासुनी के चलते आरोपियों ने 11 मार्च को भूपेंद्र पर हमला कर दिया.

12 मार्च को भूपेंद्र सिंह के पिता गजेंद्र सिंह ने देवी सिंह उर्फ देवा, तपेंद्र और रणजीत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. रामकिशन यादव ने आगे बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार सर्च अभियान चला रही हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

वीडियो: राजस्थान: प्रदेश अध्यक्ष के सामने भाजपा नेताओं में जमकर चले लात-घूंसे