The Lallantop

ESIC अस्पताल के स्टाफ ने ICU में महिला पेशंट से किया रेप, परिवार बाहर ही बैठा था

आरोपी ने पहले तो बेड के चारों तरफ पर्दे लगाए, फिर महिला को नशे का इंजेक्शन दिया. उसके बाद उसका रेप किया.

Advertisement
post-main-image
अलवर के ESIC अस्पताल की घटना है. (फोटो- Instagram/Alwar_Heaven)
author-image
हिमांशु शर्मा

राजस्थान के अलवर में एक सरकारी मेडिकल अस्पताल के ICU वॉर्ड में महिला के साथ दुष्कर्म की खबर आई है. आरोपी अस्पताल का ही नर्सिंग स्टाफ है. उसने कथित तौर पर पीड़िता को पहले नशे का इंजेक्शन दिया, और फिर उसके साथ रेप किया.

Advertisement

यह घटना 4 जून की रात की है. पीड़िता का परिवार ICU वॉर्ड के बाहर बैठा था. घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को बुलाया और अपनी आपबीती बताने की कोशिश की. लेकिन दवा के नशे की वजह से वह सो गई. सुबह जब उसे होश आया, तब उसने अपने परिवार को पूरी कहानी बताई. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय थाने के ASI महावीर सिंह ने बताया,

Advertisement

एक व्यक्ति ने शिकायत की ESIC मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में भर्ती 32 वर्षीय उसकी पत्नी के साथ नर्सिंग स्टाफ ने 4 जून की रात बलात्कार किया. आरोपी ने पहले तो बेड के चारों तरफ पर्दे लगाए, फिर महिला को नशे का इंजेक्शन दिया. उसके बाद महिला का रेप किया. 

इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर भी आरोप लग रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस बारे में अस्पताल प्रशासन को बताया तो उसने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की. कथित तौर पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के सामने आरोपी ने पीड़िता और उसके परिजनों से माफी मांगी. लेकिन पीड़िता ने मामले की सूचना ADM सिटी को दे दी. उन्होंने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया और बयान दर्ज किया.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उसको नशे का इंजेक्शन लगाया. जिससे वो बेसुध हो गई और उसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. अब पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है.

Advertisement

अलवर में ऐसी घटना दूसरी बार हुई है. इससे पहले फरवरी 2024 में भी अलवर के ही एक अस्पताल के ICU में महिला वॉर्ड बॉय ने रेप किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 27 फरवरी की देर रात एक महिला फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से हरीश अस्पताल के ICU में भर्ती हुई थी. करीब एक घंटे बाद एक वॉर्ड बॉय ने पहले उससे अश्लील हरकत की, फिर नशे का इंजेक्शन देकर उसके साथ रेप किया.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अलवर रेप केस में अशोक गहलोत की पुलिस अब तक गुनहगारों को क्यों नहीं पकड़ पाई?

Advertisement