बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा? बीजेपी में तो पता नहीं, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से ये सवाल पूछे जाने लगे हैं. चेन्नई में एक कार्यक्रम में पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत का इस सवाल से सामना हो गया. कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ही उसने पूछ लिया कि नरेंद्र मोदी के बाद कौन पीएम बनेगा.
मोहन भागवत से पूछा गया, 'पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन?' जवाब मिला...
चेन्नई में एक कार्यक्रम में पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत का इस सवाल से सामना हो गया. कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ही उसने पूछ लिया कि नरेंद्र मोदी के बाद कौन पीएम बनेगा.


इसके जवाब में मोहन भागवत ने कहा कि यह फैसला भाजपा और पीएम मोदी आपस में चर्चा करने के बाद लेंगे. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, संघ प्रमुख ने RSS कार्यकर्ताओं से कहा कि यह काम पार्टी की अपनी प्रक्रिया और नियमों के अनुसार होगा. साथ ही इस इस बात पर भी जोर दिया कि अगर भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो जाति-आधारित और भाषा के आधार पर होने वाले विभाजन को रोकना होगा.
संघ प्रमुख ने तमिलनाडु में RSS की सीमित उपस्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि राज्य में 100 प्रतिशत राष्ट्रवादी भावना है. लेकिन कुछ बाधाओं की वजह से इस भावना का पूर्ण रूप से फैलाव नहीं हो पा रहा है. संघ प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि ये बाधाएं लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे. इन्हें दूर करने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं.
मोहन भागवत ने आगे कहा कि तमिलनाडु की जनता अपनी परंपरा, संस्कृति और राष्ट्रहित के प्रति समर्पित रही है. जिसकी वजह से इन मूल्यों को और मजबूत करना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख पहले से खांस रही दिल्ली का दम घोट देगी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संघ प्रमुख के इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत की भी टिप्पणी आई. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत की इस टिप्पणी से संकेत मिलता है कि RSS चाहता है कि नरेंद्र मोदी जल्द ही रिटायर हो जाएं. शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने कहा कि संघ संकेत दे रहा है कि वो मोदी को पद छोड़ने और देश को 'सुरक्षित हाथों' में सौंपने के लिए भी प्रेरित कर रहा है.
वीडियो: संसद में राहुल-प्रियंका का नाम लेकर कंगना रनौत क्यों भड़की?














.webp)


.webp)

