The Lallantop

रायपुर में बर्थडे पार्टी से लौट रही लड़कियों पर युवकों का हमला, झड़प में एक पीड़िता की उंगली कटी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बर्थडे पार्टी से लौट रही लड़कियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने कथित तौर पर एक लड़की की उंगली भी काट दी.

Advertisement
post-main-image
आरोपियों ने एक लड़की की उंगली काट ली (India Today)
author-image
सुमी राजाप्पन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लड़कियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. यहां बर्थडे पार्टी से लौट रही कुछ लड़कियों के साथ बदमाशों ने कथित तौर पर मारपीट की और यौन शोषण करने का भी प्रयास किया. आरोपियों ने कथित तौर पर एक लड़की की उंगली भी काट दी. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित लड़कियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सुमी राजाप्पन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 5 जून की रात राजधानी रायपुर डीडी नगर थाना इलाके में हुई. बताया गया कि बिलासपुर और कोरबा की रहने वाली ये लड़कियां एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद महादेव घाट इलाके से वापस आ रही थीं. तभी कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया. उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, बदमाशों ने कथित तौर पर एक लड़की की उंगली भी काट ली. 

घटना के वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित युवतियों और आरोपी लड़कों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों तरफ से हुई हाथापाई में एक-दो लड़कों के कपड़े फट गए, जबकि एक लड़की की उंगली ऊपर से कट गई. बाद में लड़कियों ने मामले की औपचारिक शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. 

Advertisement

हालांकि हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है. इस बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो शेयर करने वाले लोगों का दावा है कि बदमाश लड़कियों पर अनुचित कॉमेंट कर रहे थे. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो झड़प में बदल गई. हालांकि ये जांच का विषय है कि  वीडियो में लड़कियों को आरोपियों के उलझते देखा जा सकता है. 

वीडियो: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान, कौन-कौन शामिल?

Advertisement
Advertisement