The Lallantop

नन्हे यूट्यूबर ने राहुल गांधी से पूछा- शादी कब करोगे, मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल

Rahul Gandhi Interview with kid: लगभग दो मिनट की इस बातचीत में राहुल सहज अंदाज में उस बच्चे के सवालों का जवाब देते हैं. प्यार से उसके सर पर कई बार हाथ भी फेरते हैं. फिर जाते हुए उसे टॉफी देते हैं. सोशल मीडिया पर राहुल और नन्हे यूट्यूबर की बातचीत का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी और नन्हे यूट्यूबर के बीच बातचीत का वीडियो वायरल. (Photo: X)

राहुल गांधी और एक नन्हे यूट्यूबर के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में बच्चा राहुल गांधी से उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछता है, जिसके बाद दोनों के बीच मजेदार चर्चा होती है. बच्चे के नाम अर्श नवाज है. वह यूट्यूब वीडियोज और व्लॉग्स बनाता है. इंस्टाग्राम में उसके 41 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. उसने तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर जैसे नेताओं का भी इंटरव्यू किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राहुल गांधी के साथ इंटरव्यू करते हुए वह उन्हें भविष्य का प्रधानमंत्री बताता है. फिर उनसे पूछता है कि आप शादी कब करोगे. इस पर राहुल कहते हैं कि देखेंगे, अभी तो काम कर रहा हूं. फिर राहुल गांधी उस बच्चे से पूछते हैं कि तुम शादी कब करोगे. जिसके जवाब में वह कहता है कि 22 साल में. इस पर राहुल कहते हैं कि फिर तो अभी बहुत टाइम है. यह सुनकर आस-पास के लोग हंसने लगते हैं.

Advertisement
लोगों ने की जमकर तारीफ

लगभग दो मिनट की इस बातचीत में राहुल सहज अंदाज में उस बच्चे के सवालों का जवाब देते हैं. प्यार से उसके सर पर कई बार हाथ भी फेरते हैं. फिर जाते हुए उसे टॉफी देते हैं. सोशल मीडिया पर राहुल और नन्हे यूट्यूबर की बातचीत का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों ने इसे राहुल गांधी का मानवीय पक्ष बताया है. वहीं कई लोगों ने बच्चे की मासूमियत और उसके कॉन्फिडेंस की भी तारीफ की है.

यह भी पढ़ें- अगले साल भारत आ सकते हैं ट्रंप, ट्रेड डील पर बोले- पीएम मोदी से अच्छी बातचीत चल रही

हालांकि, वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. एक्स पर एक यूजर ने 16 अक्टूबर को यह वीडियो शेयर किया है. उस पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए यह भी दावा किया कि यह वीडियो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह बिहार के चुनावी कैंपेन के दौरान का है. वीडियो से जुड़ी खबरें हाल ही में मीडिया में तैरने लगीं, जिसके बाद यह ज्यादा चर्चा में आ गया.

Advertisement

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में 'हरियाणा चुनाव में धांधली' का बड़ा दावा किया, बाद में क्या सामने आया?

Advertisement